ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कई बीजेपी शासित राज्यों में दिया जा रहा बच्चों को अंडा

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:17 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नरभक्षी वाले बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने कहा है कि उत्तराखंड, झारखंड, असम और कर्नाटक की भाजपा सरकारें अंडा वितरण कर रही हैं. गोपाल भार्गव बताएं कि क्या वहां के बच्चों का नरभक्षी होने का खतरा नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भोपाल। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन में अंडे परोसे जाने का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तो यहां तक कह दिया है कि मध्यान्ह भोजन में अंडे परोसे जाने से बच्चे नरभक्षी हो जाएंगे. जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे सवाल किया है कि उत्तराखंड, झारखंड, असम और कर्नाटक की भाजपा सरकारें मिड मिल में अंडा परोस रहीं हैं. तो गोपाल भार्गव बताएं कि क्या वहां के बच्चों का नरभक्षी होने का खतरा नहीं है.

गोपाल भार्गव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस का इस मामले में कहना है कि प्रदेश सरकार कुपोषण दूर करने के प्रति अपनी स्पष्ट मंशा और गंभीर प्रयासों के तहत आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अंडे बांटे जाने के प्रस्ताव पर भाजपा नेताओं का विरोध उनका मानसिक दिवालियापन दर्शाता है.

भाजपा नेता लगातार ऊलजलूल बयान देकर अपनी राजनीति चमकाने की तो चिंता है. लेकिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कुपोषण और स्वास्थ्य के प्रति कोई चिंता नहीं है और यही एक बड़ा कारण है कि 15 साल के लंबे भाजपाई शासनकाल के बाद भी मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में लगातार देश का नंबर एक राज्य बना रहा.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं के यह बयानउन लाखों-करोड़ों लोगों का अपमान है. भाजपा कह रही है कि अंडे खाने से बच्चे नरभक्षी हो जाएंगे. तो क्या वह बताएंगे कि जिन प्रांतों में बीजेपी की सरकारें अंडे खिला रही है, वहां के बच्चे नरभक्षी हो गए हैं क्या?

क्या बीजेपी बताएंगी कि केंद्र सरकार रोज खाएं अंडे का अभियान चलाया जाता था. वहीं कई सरकारी संस्थाओं द्वारा अंडे से प्रोटीन के बारे में विज्ञापन जारी किए जाते थे, तो क्या वह सब नरभक्षी हो गए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अपना दोहरा चरित्र बंद करें. जो मध्यप्रदेश के लिए आपने कुपोषित कर दिया था, उसको कुपोषण से निकालने के लिए सरकार प्रयासरत है. तो सरकार को सहयोग कीजिए विघ्न मत पैदा कीजिए.

विजयवर्गीय ने अंडा परोसे जाने को बताया धार्मिक आस्था पर हमला
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण के प्रस्ताव से लोगों की धार्मिक आस्था आहत होंगी. उनका यह बयान पूरी तरह से विवेक हीन और हास्यास्पद है. क्योंकि सरकार अंडा सेवन को अनिवार्य नहीं, बल्कि ऐच्छिक रखेगी और यह नितांत निजी अधिकार रहेगा.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान भोजन में अंडे परोसे जाने पर काफी विवाद हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तो यहां तक कह दिया है। कि मध्यान्ह भोजन में अंडे परोसे जाने से बच्चे नरभक्षी हो जाएंगे। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे सवाल किया है कि उत्तराखंड, झारखंड, असम और कर्नाटक की भाजपा सरकारें अंडा वितरण कर रही हैं। गोपाल भार्गव बताएं कि क्या वहां के बच्चों का नरभक्षी होने का खतरा नहीं है।


Body:मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण दूर करने के प्रति अपनी स्पष्ट मंशा और गंभीर प्रयासों के तहत आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अंडे बांटे जाने के प्रस्ताव पर भाजपा नेताओं के विरोध उनका मानसिक दिवालियापन दर्शाता है कि प्रदेश में भाजपा नेता लगातार ऊलजलूल बयान देकर अपनी राजनीति चमकाने की तो चिंता है। लेकिन बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कुपोषण और स्वास्थ्य के प्रति कोई चिंता नहीं है और यही एक बड़ा कारण है कि 15 साल के लंबे भाजपाई शासनकाल के बाद भी मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में लगातार देश का नंबर एक राज्य बना रहा।

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण के प्रस्ताव से लोगों की धार्मिक आस्था आहत होंगी। उनका यह बयान पूरी तरह से विवेक हीन और हास्यास्पद है। क्योंकि सरकार अंडा सेवन को अनिवार्य नहीं, बल्कि ऐच्छिक रखेगी और यह नितांत निजी अधिकार रहेगा। किसे कौन भोजन के रूप में ग्रहण करना चाहता है, इसे किसी पर थोपा नहीं जाएगा।वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का यह कहना कि अंडे खाने से बच्चे नरभक्षी हो सकते हैं। पूरी तरह से आधारहीन हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि दुनिया में जितने भी लोग अंडा खाते हैं, क्या वे नरभक्षी हैं।भाजपा के नेता या सदस्य जो अंडा खाते हैं,क्या वह नरभक्षी हैं।


Conclusion:मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि भाजपा नेताओं के यह बयान उन लाखों-करोड़ों लोगों का अपमान है। भाजपा कह रही है कि अंडे खाने से बच्चे नरभक्षी हो जाएंगे। तो क्या वह बताएंगे कि जिन प्रांतों में बीजेपी की सरकारें अंडे खिला रही हैं,वहां बच्चे नरभक्षी हो गए हैं क्या? क्या वह बताएंगे कि केंद्र सरकार द्वारा रोज खाएं अंडे का अभियान चलाया जाता था। वहीं कई सरकारी संस्थाओं द्वारा अंडे से प्रोटीन के बारे में विज्ञापन जारी किए जाते थे, तो क्या वह सब नरभक्षी हो गए। भाजपा अपना दोहरा चरित्र बंद करें, जो मध्यप्रदेश के लिए आपने कुपोषित कर दिया था, उसको कुपोषण से निकालने के लिए सरकार प्रयासरत है।तो सरकार को सहयोग कीजिए,विघ्न मत पैदा कीजिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.