ETV Bharat / state

चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर CM शिवराज ने बताई मध्यप्रदेश के विकास की रूपरेखा

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:29 PM IST

CM Shivraj complete two years
सीएम शिवराज के दो साल पूरे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास और जन-कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के छोला रोड चांदबाड़ी में आयोजित लोक कल्याण दिवस को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री चौहान के चौथे कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर किया गया. ( CM Shivraj Explain future planning) ( CM shivraj complete two years)

भोपाल। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मार्च को मैंने दो साल पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दो साल कठिनाई से गुजरे. कोविड की लड़ाई में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सराहनीय कार्य किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगवाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 12 से 18 वर्ष के जो बच्चे वैक्सीन नहीं लगा पाए हैं, वे वैक्सीन जरूर लगवा लें. चौहान ने कहा कि जन-कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. गरीबों को एक रुपये किलो गेहूं, चावल दिया जा रहा है. गरीबों के राशन में गड़बड़ करने वालों पर एफआईआर होगी और जेल भेजा जाएगा. सभी गरीबों के पक्के मकान एवं आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं. सीएम राईज स्कूल पूरे प्रदेश में खोले जा रहे हैं. इसके लिए 24 करोड़ रुपये प्रति स्कूल के मान से राशि स्वीकृत की गई है.

प्रदेश में 21 हजार हेक्टेयर जमीन गुंडों से मुक्त कराई : गरीब बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस राज्य शासन देगा. हिन्दी में भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कराई जा रही है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल के बिजली बिल राज्य सरकार भरवाएगी. इसके लिए 06 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. दुराचारियों के लिए फाँसी की सजा का कानून बनाया गया है. गरीबों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 21 हजार हेक्टेयर जमीन गुंडों-बदमाशों से मुक्त कराई गई है. गरीबों को पट्टा देने का कार्य हम करेंगे.

शिवराज की अधिकारियों को दो टूक: "सरकार हमारे हिसाब से चलेगी, काम करें, नहीं हो हटा दिए जाओगे"

मंत्री सारंग बोले- सीएम शिवराज ने प्रदेश की तस्वीर बदली : इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे पहले लगातार 15 साल तक एवं अब अपने चौथे कार्यकाल में 02 वर्षों से लगातार विकास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा का जल घर-घर पहुँचाया है. नरेला विधानसभा में भी कई विकास कार्य किए हैं. खेड़ापति हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार की और क्षेत्र के विकास संबंधी मांग पत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया गया. खेड़ापति हनुमान, शहीद भगतसिंह एवं सुखदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रारंभ में कन्या-पूजन किया. ( CM Shivraj Explain future planning) ( CM shivraj complete two years)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.