ETV Bharat / state

Show Cause Notice के बाद चिरायु ने वापस किये दो लाख रुपये, इलाज भी दिया

author img

By

Published : May 18, 2021, 6:02 PM IST

राजधानी में चिरायु अस्पताल ने आयुष्मान भारत निरामयम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद पीड़ित को दो लाख रुपये वापस कर दिये हैं. इसके बाद योगेंद्र ने सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया.

chirau hospital bhopal
चिरायु अस्पताल

भोपाल। राजधानी में लगातार दो दिनों से चिरायु अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ न देने के मामले सामने आ रहे थे. एक मामले में पीड़ित ने अस्पताल में दो लाख रुपये जमा करा दिये थे. अब इस मामले में चिरायु अस्पताल ने बैकफुट पर जाते हुए मरीज के परिजन को दो लाख रुपये वापस किये हैं. चिरायु अस्पताल ने यह पैसे आयुष्मान भारत निरामयम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद वापस किये हैं.

चिरायु अस्पताल ने इलाज से किया था इनकार
बता दें कि चिरायु मेडिकल कॉलेज लगातार आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों को इलाज न देने शिकायतों के चलते सुर्खियों में आ गया. विदिशा के रहने वाले योगेंद्र रघुवंशी ने दादी का इलाज करवाने के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. युवक ने दादी का इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत करने के लिए कहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मना करते हुए दो लाख रुपये जमा कराये. इसके बाद ही इलाज किया.

आयुष्मान कार्ड के बावजूद जमा कराये दो लाख रुपये
बता दें कि सात मई को ही यह आदेश जारी कर दिया था कि जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना का कार्ड है, उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत ही किया जाएगा. इसमें यह शर्त भी थी कि यदि परिवार के किसी एक सदस्य का भी कार्ड है, तो बाकी सदस्य भी उसी कार्ड के आधार पर इलाज करा सकते हैं. ऐसे में चिरायु मेडिकल कॉलेज आयुष्मान योजना के तहत इलाज देने के लिए अधिकृत है. इसके बावजूद अस्पताल ने दो लाख रुपये जमा कराये थे.

योजना का लाभ देने के बाद वीडियो जारी
चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गोयनका ने कहा कि मरीज अस्पताल में रात को 2:00 बजे भर्ती हुआ है. उनके परिजनों ने मरीज के एडमिशन के समय उसका आयुष्मान कार्ड नहीं दिखाया और न ही आयुष्मान योजना के तहत इलाज की मांग की है. मरीज के परिजनों को योजना का लाभ दिए जाने का वीडियो जारी होने के बाद वह अपने मरीज की तबीयत तक पूछने नहीं आए.

अस्पताल ने वापस किये दो लाख रुपये
डायरेक्टर गोयनका ने कहा कि परिजनों ने आयुष्मान कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराई है. उनका स्टाफ कार्ड को वेरीफाई करेगा. यदि मरीज आयुष्मान योजना का हितग्राही है, तो उसका इलाज आयुष्मान योजना से शुरू हो जाएगा. इसके बाद उनसे लिए गए एडवांस के रूप में दो लाख रुपये भी वापस कर दिए जाएंगे.

चिरायु ने इलाज से फिर किया इनकार, युवक ने सीएम से लगायी गुहार

योगेंद्र ने सीएम को किया साधुवाद
रघुवंशी की दादी का इलाज आयुष्मान योजना के तहत शुरू हो गया है. अस्पताल प्रशासन ने दो लाख रुपये योगेंद्र रघुवंशी को वापस कर दिए हैं. इस पूरे मामले में विदिशा के रहने वाले योगेंद्र रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.