ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: इस चैत्र नवरात्रि में मां की आराधना के साथ करें ये उपाय, जरूर बरसेगी कृपा

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:31 PM IST

chaitra navratri 2023
चैत्र नवरात्रि 2023

Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च 2023 से शक्ति साधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ है, इस दौरान शक्ति साधना के पर्व में साधना करने से आपको बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है.

छिंदवाड़ा। "या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः" 22 मार्च 2023 से प्रारंभ होने वाले शक्ति साधना के पर्व में आप इस मंत्र का जाप कर पुण्य कमा सकते हैं. इस साधना शक्ति पर्व में कुछ विशेष उपाय विधि से माता की आराधना करने से आपको सभी दुष्ट प्रवृत्तियों से मुक्ति मिल सकती है. तो फिर आइए जानते हैं श्री गणेश पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर बिछुआ के ज्योतिषाचार्य डॉ वैभव अलोणी से कि इस चैत्र नवरात्र कैसे करें मां को खुश किया जाए, जिससे वे अपनी कृपा आप पर बरसातीं रहें.

घर में ही करें माता की साधना, इन उपायों से होगा लाभ: श्री गणेश पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर बिछुआ के ज्योतिषाचार्य डॉ वैभव अलोणी ने बताया कि "सर्वप्रथम नवरात्र में प्रथम दिन से घर में अखंड ज्योति प्रज्वलित करें, अखंड ज्योति के प्रभाव से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होगा और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा."

MUST READ:

उपवास की सामग्री का ही लगाएं भोग 9 दिन करें उपवास: ज्योतिषआचार्य ने बताया कि "शक्ति की आराधना के पर्व के दौरान हो सके तो 9 दिनों का उपवास कर के करें. 9 दिन माता जी को अगर भोग लगा रहे हैं, तो उपवास की वस्तुओं का ही भोग लगाएं. अन्न का भोग यथासंभव नहीं लगाएं."

9 दिनों तक करें माताजी का मानसिक जाप: हो सके तो नवरात्र के 9 ही दिनों में माता जी के मंत्रों का मानसिक जाप करें, इस दौरान आपको मंत्र को गिनने की जरुरत नहीं है, आप दिन-रात में किसी भी समय मंत्रोत्चारण कर सकते हैं. अगर यह भी संभव नहीं है तो फिर आप घर का वातावरण आध्यात्मिक रखें, यानि कि घर में किसी तरह का कलेश ना हो, पशु और पक्षियों की सेवा करें, दान-धर्म अवश्य करें, इस तरह शक्ति पर्व में प्रयोजन करने से बुरी आत्माओं के प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.