ETV Bharat / state

व्यापम घोटाला: PMT 2012 मामले में CBI ने 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की, पूरक चालान में 13 नए आरोपी बनाए गए

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 7:40 PM IST

PMT 2012 फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई ने भोपाल की विशेष अदालत में 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. कोर्ट में पेश किए गए पूरक चालान में 13 नए लोगों को आरोपी भी बनाया गया है. इसमें व्यापम से जुड़े तत्कालीन अधिकारी शामिल है.

व्यापम घोटाला
व्यापम घोटाला

भोपाल। PMT 2012 फर्जीवाड़े मामले में सीबीआई ने भोपाल की विशेष अदालत में 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. इस पूरक चालान में 13 नए आरोपी बनाए गए हैं. इनमें व्यापम के चार पूर्व अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं. नए बनाए गए 6 आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश होने के लिए कहां गया था, लेकिन इसमें से एक भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

करीब 2 हजार करोड़ के लेनदेन का शक

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि सीबीआई ने पीएमटी 2012 व्यापम घोटाले में 23 नवंबर 2017 को 592 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. अब इस मामले में पूरक चालान पेश किया गया है. इसमें 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, इनमें 13 लोगों को नया आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में व्यापम के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा के नाम शामिल है.

4 मेडिकल कॉलेजों की थी अहम भूमिका

सीबीआई की जांच में सामने आया है कि सैकड़ों छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस परीक्षा घोटाले में 4 मेडिकल कॉलेजों पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की भी बड़ी भूमिका रही है. सीबीआई के मुताबिक इन चारों मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी कोटे की सीटों पर दाखिला देते थे और फिर उनसे स्वेच्छा से सीट सरेंडर करवाकर उन सीटों को लाखों रुपए में बेच देते थे.

MP Board 12th Result: गुरुवार दोपहर 12 बजे आएंगे परिणाम, करीब 8 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

एक अनुमान के मुताबिक इस पूरे घोटाले में हुए सभी लेनदेन का हिसाब लगाया जाए, तो यह घोटाला 2 हजार करोड़ का माना जा सकता है. इस घोटाले से 5 हजार छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए थे. सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नए बनाए गए आरोपी नहीं हुए कोर्ट में पेश

पूरक चालान में 13 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. नए आरोपी बनाए गए 6 लोगों को बुधवार को विशेष अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन इनमें से एक भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस मामले में इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.