ETV Bharat / state

Umashankar Gupta Heart Attack: एमपी के पूर्व मंत्री का पहले कटा टिकट, 24 घंटे के अंदर आया हार्ट अटैक, निजी अस्पताल में भर्ती

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:22 PM IST

Umashankar Gupta Heart Attack
उमाशंकर गुप्ता को आया हार्ट अटैक

विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का विरोध इतना तेज हो गया है कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों में बगवात की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को टिकट कटने के 24 घंटे बाद ही हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोपाल। एमपी में पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता का दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से पहले टिकट कटा और 48 घंटे बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. एमपी में बीजेपी संगठन से लेकर सरकार तक कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले उमा शंकर गुप्ता अपना टिकट कटने से बेहद नाराज थे. उनके समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय में दक्षिण पश्चिम सीट से भगवानदास सबनानी को टिकट दिए जाने का विरोध भी किया था. गुप्ता अभी ईलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पहले टिकट कटा फिर हार्ट अटैक: उमा शंकर गुप्ता दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे. इस सीट से वे विधायक भी बने और बीजेपी सरकार में मंत्री भी रहे. बीजेपी की पांचवी सूची में उनकी जगह भगवानदास सबनानी को दक्षिण पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया. 24 घंटे पहले उमा शंकर गुप्ता का टिकट कटा और 24 घंटे बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उमाशंकर गुप्ता के समर्थकों ने टिकट बदले जाने की डिमांड के साथ बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया था.

देवी झांकी के दर्शन करते उठा सीने में दर्द: बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिरवैया इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं. वे बताते हैं कि "बीजेपी की पार्षद ब्रजला सचान के क्षेत्र की झांकी में भंडारे और देवी आरती में शामिल होने उमा शंकर गुप्ता गए थे. वहीं अचानक उनके सीने में दर्द उठा. उन्होंने मुझसे कहा कि "अस्पताल ले चलो ठीक नहीं लग रहा है. हम तुरंत ही पास के अनंत श्री अस्पताल में उन्हें ले गए. जहां शुरुआती जांच में ही डॉक्टरों ने बताया कि ब्लॉकेज हैं. अब उन्हें स्टन डाले जा रहे हैं. क्या इसे टिकट कटने से जोड़कर देखना चाहिए, राकेश सिरवैया कहते हैं देखिए कद्दावर नेता हैं. उमाशंकर को पार्टी का तनाव तो होगा ही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.