ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी ख़बरें

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:03 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी ख़बरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

big
अब तक की बड़ी खबरें

'बिल का पास होना ऐतिहासिक, असंतुष्ट किसानों से बात के लिए तैयार'

कृषि संबंधी विधेयकों के संसद में पारित होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए ऐतिहासिक है. तोमर ने राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे को अलोकतांत्रिक करार दिया है. इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने देश के कृषि मंत्री से विशेष बातचीत की...

MP में 1,05,644 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 1,970 की मौत

मध्यप्रदेश में रविवार को 2,579 नए कोरोना मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,05,644 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,970 हो गया है.

MP में 1 दिन का विधानसभा सत्र कल से. ऑनलाइन जुड़ेंगे विधायक, सदन में मौजूद होंगे 57 सदस्य

21 सितंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा का विशेष सत्र केवल एक दिन ही चलेगा. इस दौरान भी सभी दलों के केवल 57 विधायक ही सदन में मौजूद होंगे. सदन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 16 मंत्रियों सहित बीजेपी के 32, कांग्रेस के 22 और 1-1 बीएसपी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय विधायक सदन के भीतर सत्र की कार्यवाही में सीधे भाग लेंगे.

सीएम शिवराज का ऐलान, MP में बनाया जाएगा राज्य स्तरीय विपणन महासंघ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बड़ा ऐलान किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार राज्य स्तरीय विपणन महासंघ बनाने जा रही है. जिसका सीधा फायदा महिलाओं के स्व सहायता समूह को मिलेगा.

MP में काम नहीं, राम के सहारे बीजेपी, वोटरों से अपील- आपके एक वोट से राम मंदिर में लगेगी एक ईंट

सागर के सुरखी से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समर्थक राधा-कृष्ण की फोटो दिखाकर राम और राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

BJP ने पोस्टर के जरिए कमलनाथ से किए सवाल, तो कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बताया गद्दार

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, पोस्टर के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस से पूछे सवाल, 15 महीने का हिसाब दे कमलनाथ सरकार. वहीं कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी को धोखेबाज और गद्दार कहा है.

इमरती देवी के समधी कहने पर भड़के कांग्रेस प्रत्याशी, मंत्री के निजी जीवन पर उठाए सवाल

ग्वालियर जिले के डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने अपनी कथित समधन और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मीडिया कभी ये भी तो जानकारी ले कि इमरती के पति कौन हैं और सार्वजनिक मंचों पर क्यों नहीं दिखते.

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बिगड़े बोल, कहा- 'क्षेत्र में तैयार हो रहे हैं जयस जैसे देशद्रोही संगठन'

मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'राष्ट्रभक्त वनवासियों के होते हुए भी कैसे जयस जैसे देशद्रोही संगठन हमारे क्षेत्र में पनप रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों के संगठन जयस (जय आदिवासी संगठन) को देशद्रोही तक कह दिया.

कमलनाथ ने शिवराज को कभी नहीं कहा नालायक - कांग्रेस

ग्वालियर दौरे पर कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब लायक और नालायक के मुद्दे पर सियासत जंग तेज हो गई है. इस पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि कमलनाथ ने कभी शिवराज को नालायक कहा ही नहीं. शिवराज खुद हाथ खड़ा कर आरोप अपने ऊपर ले रहे हैं.

कोविड सेंटर में स्पीच से कोरोना संक्रमितों का इलाज, सकारात्मक माहौल में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज

रतलाम के मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को सकारात्मक माहौल देने के लिए मोटिवेशनल स्पीच दी जाती है, इसके जरिए संक्रमितों को जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.