ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:28 AM IST

26 सितंबर की सभी बड़ी खबरें, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

News today
न्यूज टुडे

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे. मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पहले वक्ता के रूप में रखा गया है. बैठक भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे होगी. बैठक में भारत की तरफ से वैश्विक आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, यूएन में इंडिया की सक्रियता समेत कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं. चूंकि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा को कोरोना वायरस महामारी की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए यह लगभग पूरी तरह वर्चुअल ही हो रही है. इसलिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल में प्रधानमंत्री का संबोधन एक पूर्व रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के तौर पर प्रसारित किया जाएगा.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के बीच ऑनलाइन शिखर वार्ता

भारत और श्रीलंका के बीच आज एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. शिखर वार्ता के दौरान रक्षा एवं सुरक्षा मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी.

India-Sri Lanka Summit
भारत-श्रीलंका शिखर वार्ता

सीएम शिवराज करेंगे 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का शुभारंभ करेंगे. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जाएगी. जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को साल में 2 समान किश्तों में 4 हजार रुपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

उद्यानिकी किसानों को 100 करोड़ की बीमा राशि का वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत आज मध्यप्रदेश के 1 लाख 71 हजार 223 उद्यानिकी किसानों को 100 करोड़ 61 लाख रुपये की फसल बीमा दावा राशि का वितरण करेंगे. ये राशि खरीफ 2019 और रबी 2019-20 की है. राशि का अंतरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मंत्री अरविंद भदौरिया भिंड और मुरैना दौरे पर

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया आज मुरैना जिले और 27 सितंबर को भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Minister Arvind Bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस को लेकर दीपिका पादुकोण से आज NCB पूछताछ करेगी. शुक्रवार को एनसीबी ने एक्ट्रेस रकुलप्रीत और दीपिका की मैनेजर करिश्‍मा से पूछताछ की थी, जिसमें ड्रग्स को लेकर व्‍हाट्सएप पर हुई चैट को लेकर सवाल किए गए थे.

Actress Deepika Padukone
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती आज

विधवा महिलाओं के मसीहा कहे जाने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आज जयंती है. उनका जन्म आज ही के रोज 26 सितंबर 1820 को पश्चिमी मेदिनीपुर जिला, पश्चिम बंगाल में एक गरीब परिवार में हुआ था. ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बचपन का नाम ईश्वरचंद्र बन्दोपाध्याय था. वे बंगाल पुनर्जागरण के स्तम्भों में से एक थे. महान दार्शनिक, समाज सुधारक और लेखक भी थे.

Today is the birth anniversary of Ishwar Chandra Vidyasagar
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती आज

IPL 2020: पहली जीत की तलाश में KKR और SRH, आज होगा आमना-सामना

आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इससे पहले दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं.

KKR and SRH
KKR और SRH के बीच मुकाबला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.