ETV Bharat / state

पन्ना में जल्द होगी हीरों की नीलामी, धार में बढ़ी सुरक्षा, बजट पर किसने क्या कहा, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:09 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

big breaking
ईटीवी भारत न्यूज

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- UP Elections 2022: अमित शाह आज अलीगढ़ और बदायूं में करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अलीगढ़ और बदायूं जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन भी करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2- TMC का संगठनात्मक चुनाव आज, ममता बनर्जी फिर चुनी जाएंगी पार्टी अध्यक्ष

तृणमूल कांग्रेस (TMC) पांच साल के अंतराल के बाद आज अपने संगठनात्मक चुनाव (TMC organisational election) का आयोजन करेगी और पार्टी की संस्थापक अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिर से इस पद पर निर्वाचित होंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव के बाद बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के सिलसिले में उसका रोडमैप प्रस्तुत करेंगी. पढ़ें पूरी खबर.

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) ने बजट 2022 पेश किया. कोरोना काल में पेश किए गए बजट से समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहीं. जानिए, लगभग 90 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने क्या-क्या एलान किए, किस सेक्टर को क्या मिला. पढ़ें पूरी खबर.

2- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट

संसद के बजट सेशन में वित्त वर्ष 2022-23 का यूनियन बजट (Budget 2022) पेश किया गया. दोनों सदनों में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वह बुधवार को 'बजट और आत्मनिर्भर भारत' विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. पढ़िए पूरी खबर.

3- निर्मला सीतारमण के बजट 2022 में आम आदमी को क्या मिला ?

बजट में देश के आमदनी और खर्चों का हिसाब किताब होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया. जानिए उनके बजट में कॉमन मैन यानी आम आदमी को क्या मिला? उन्हें क्या सस्ता मिलेगी और किस सर्विस के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. पढ़ें पूरी खबर.

4- बजट 2022: सरकारी खजाने में हर एक रुपये में 58 पैसे Tax से आएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. बजट के मुताबिक सरकारी खजाने में प्रत्येक रुपये के लिए 58 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएंगे. जानिए बाकी पैसा कहां से आएगा. पढ़ें पूरी खबर.

5- सबसे छोटा रहा वित्त मंत्री का बजट भाषण, आनंद महिंद्रा ने कहा- may be most impactful

वित्त वर्ष 2022-23 का बजट भाषण सबसे छोटा रहा. वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (budget sitharaman speech mahindra) ने कहा कि यह सबसे प्रभावी (may be most impactful) साबित हो सकता है. लोक सभा में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने राज्य सभा में भी बजट संबंधी कार्यवाही में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर.

6- धार: भोजशाला में बसंत पंचमी पर होगा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन, प्रशासन ने किए सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम

इंदौर जोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी नें आगामी बसंत पंचमी को लेकर धार स्थित भोजशाला का निरीक्षण किया. भोजशाला में 5 फरवरी को बसंत पंचमी पर हर वर्ष की तरह ही हिंदू समाज की ओर से मां वाग्देवी सरस्वती पूजन का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

7- हीरों की नगरी पन्ना में फिर होगी नीलामी, 139 नग हीरों में ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात हीरों की नगरी पन्ना में अब हीरा नीलामी की तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, आने वाली 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जिसका प्रकाशन हीरा कार्यालय के द्वारा कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

8- MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 6243 नए कोरोना मरीज मिले, 8.6% पर पहुंची पॉजिटिविटी दर

पिछले 24 घंटे में 71777 लोगों की जांच हुई. इनमें 6243 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. इस तरह संक्रमितों की संख्या 973744 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.6 % पर पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर.

9- AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान की गांधीगिरी! मुंह काला करने को बताया समर्थक का प्यार, कहा- चेहरे पर कालिख नहीं काजल लगाया

इंदौर में एक शख्स द्वारा चेहरे पर कालिख पोतने को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे समर्थक का प्यार बताया और कहा कि बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया गया है. (AIMIM spokesperson Waris Pathan) पढ़ें पूरी खबर.

10- देवास से कमलनाथ का प्रहार, बोले- मोदी की दाढ़ी के साथ बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास पहुंचे. जहां उन्होंनें प्रसिद्ध माताजी टेकरी पर स्थित माँ तुलजा भवानी और चामुंडा माँ की पूजा अर्चना की. इसके बाद कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने देवास से कांग्रेस के प्रदेशव्यापी घर चलो,घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की. साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ:

SPECIAL:

1- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम क्या है और इसके लाभ क्या हैं?

इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) एक विविध, ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जो हाई रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट देता है. इसमें निवेश की गई रकम पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है. इसमें पूंजी का एक बड़ा हिस्सा इक्विटी फंड में निवेश किया जाता है. इन फंडों की लॉक-इन पीरियड तीन साल है. निवेशक इस लॉक इन पीरियड के बाद फंड बेचकर योजना से बाहर निकल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

2- बजट स्पेशल : किसान गंगा किनारे वाला

देश का आम बजट जनता के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रख दिया. बहुत सारी योजनाओं को उसमें शामिल किया गया है और विकास को भारत के 100 साल आजादी के पूरा होने पर देश को जो दिशा देनी है, उसका पूरा खाका भी खींच दिया. तमाम बड़ी योजनाओं को सदन के पटल पर विस्तार से बताया गया लेकिन एक बहुत बड़ी योजना जो बजट भाषण में सिर्फ एक लाइन में कह दी गई, वह इतनी बड़ी है कि अगर वह अपना जमीनी स्वरूप लेती है, तो भारत की आर्थिक संरचना, भारत की धार्मिक संरचना और सांस्कृतिक संरचना इतनी मजबूत होगी, कि जब भारत आजादी के 100 साल पर खुद को देखेगा, तो विकास की एक बहुत बड़ी इबादत लिख देगा. पढ़िए ईटीवी भारत झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दूबे का एक विश्लेषण.

3- टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट में आम लोगों को इनकम टैक्स स्लैब में सीधी राहत नहीं दी है. आयकर के दर और टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना बना रही है, जिसे अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी. बिटकॉइन, ईथेरियम जैसी क्रिप्टोकरंसी से आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. बजट में यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO:

4- पत्रकार ने पूछा, महंगाई-रोजगार पर गोलमोल जवाब क्यों ? सुनिए वित्त मंत्री का जवाब

आम बजट 2022-23 (budget 2022) में महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर क्या सरकार गोलमोल जवाब दे रही है ? एक पत्रकार के इस सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी नाराज दिखाई दीं. देखिए वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.