ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थकों पर वसूली का आरोप लगाने वाले विधायक ने मांगी माफी

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 1:51 PM IST

big breaking
बिग ब्रेकिंग

13:48 June 07

सिंधिया समर्थकों पर वसूली का आरोप लगाने वाले विधायक ने मांगी माफी

  • भोपाल। बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने मांगी माफी
  • आवेश में आकर ऐसा बोल दिया था- विधायक
  • आगे से ऐसा नहीं होने का MLA ने दिया आश्वास
  • सांसद और उनके बीच कोई विवाद नहींः विधायक

12:34 June 07

सिंधिया समर्थकों पर वसूली का आरोप लगाने वाले नेता-विधायक तलब

  • भोपाल। विधायक राकेश गिरी समेत कई नेता बीजेपी तलब
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेताओं को किया तलब
  • बैठक के दौरान सिंधिया समर्थकों पर लगाया था वसूली का आरोप
  • संगठन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया
  • जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

11:40 June 07

17 फीसदी स्टायपंड बढ़ाने के साथ ही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: मंत्री

एमपी में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: विश्वास सारंग

11:24 June 07

MP: JUDA में दो फाड़! एक धड़े ने वापस ली हड़ताल

  • जूनियर डॉक्टर्स संघ में दो फाड़
  • एक धड़े ने वापस ली हड़ताल

11:17 June 07

बातचीत के लिए मंत्री के बंगले पर पहुंचा जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल

  • भोपाल। जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल फिर पहुंचा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर
  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद के साथ कई जूनियर डॉक्टर मौजूद
  • फिर मंत्री से चर्चा की उम्मीद, रात में नहीं बनी थी बात

11:01 June 07

ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल

  • ग्वालियर। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
  • जूडा अध्यक्ष ने हड़ताल वापस लेने का पत्र डीन को सौंपा
  • गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर समीर गुप्ता को सौंपा पत्र
  • मेडिकल कॉलेज के काउंसिल की चल रही है मीटिंग

10:03 June 07

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

meeting
विधानसभा अध्यक्ष के साथ गृह मंत्री
  • भोपाल। सियासी बैठकों का दौर जारी
  • नरोत्तम मिश्रा-विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मुलाकत
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर चल रही है चर्चा

09:09 June 07

शायर को 37 लाख का बिल भ्रष्टाचार का खुला दावतनामा: मंजर भोपाली

भोपाल। मशहूर शायर मंजर भोपाली को लगा 'बिजली का झटका'

बिजली विभाग ने भेजा 36 लाख 86 हजार 660 रुपए का बिल

बिल देख शायर ने शिवराज सरकार पर कसा तंज

मुख्यमंत्री जी- कोरोना काल में ऐसा मजाक शायर के लिए ठीक नहीं

लॉकडाउन-कोरोना की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख गई

यह बिल रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का खुला दावतनामा है

08:59 June 07

सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की बैठक आज, JUDA के सपोर्ट में बांधेंगे काली पट्टी

  • भोपाल। सरकार के विरोध में सेंट्रल मेडिकल टीचर्स काली पट्टी बांधकर करेंगे कार्य
  • जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में केंद्रीय चिकित्सा शिक्षक काली पट्टी बांध करेंगे कार्य
  • सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की दिन में 12 बजे बैठक
  • बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी ले सकते हैं बड़ा निर्णय

08:23 June 07

आज फिर 'कटघरे' में होगी जूडा की अवैधानिक हड़ताल!

  • जबलपुर। आज फिर कटघरे में रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल!
  • जनहित याचिका पर आज फिर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
  • 3 जून को HC ने अवैधानिक घोषित की थी जूडा की हड़ताल
  • 24 घंटों के भीतर काम पर लौटने के दिए थे आदेश
  • आज मामले की प्रगति से सरकार कोर्ट को कराएगी अवगत
  • याचिकाकर्ता भी पेश करेंगे अपना पक्ष
  • मामले में एक अन्य अवमानना याचिका भी हो चुकी है दायर

06:33 June 07

आज मुख्यमंंत्री जूनियर डॉक्टरों से कर सकते हैं मुलाकात

  • भोपाल। जूनियर डॉक्टरों से देर रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
  • मंत्री विश्वास सारंग ने रात दो बजे जूनियर डॉक्टर्स संघ से की बातचीत
  • मंत्री की कोशिश रही बेकार, हड़ताल खत्म करने पर नहीं बन सकी बात
  • आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी JUDA से कर सकते हैं मुलाकात

06:24 June 07

एमपी में थमी कोरोना की रफ्तार, मौत पर नहीं लगा ब्रेक

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 735 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 785196 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 42 मरीजों की मौत हुई है, अब मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8337 हो गया है. वहीं 1934 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 766756 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10103 मरीज एक्टिव हैं.

BMC के ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की हालत स्थिर, Amphotericin-B इंजेक्शन लगाने से हुआ था रिएक्शन

इंदौर में रविवार को 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 151570 हो गई है. इंदौर में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1355 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 403 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 148706 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1509 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.