ETV Bharat / state

नवनियुक्‍त शिक्षकों को PM मोदी-CM शिवराज के टिप्स, बच्चों को बदलने से पहले खुद को बदलें

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 12:18 PM IST

भोपाल में आयोजित नवनियुक्‍त शिक्षकों के प्रोग्राम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्चुअली रूप से जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को बेहतर टीचिंग के गुर सिखाए. सीएम शिवराज ने कहा कि ''एक गुरु, महापुरुषों की श्रृंखला खड़ी कर सकता है.'' इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेशभर से नवनियुक्त शिक्षक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

cm shivraj gave training to teachers
भोपाल में नवनियुक्‍त शिक्षकों की ट्रेनिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्‍त शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों से संवाद कर प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्रे मोदी वर्चुअली शामिल हुए और संबोधित किया. उन्होंने शिक्षकों को सरकारी नौकरी में काम करने के तौर-तरीके बताएं. साथ ही कुछ नवाचार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कई शिक्षकों को नियुक्‍ति पत्र भी सौंपे. बेहतर सामाज का निर्माण करने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण में 11 हजार 885 पदों के पर नियुक्ति पत्र दिए गए. जिसमें 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है.

इतनी मिलेगी सैलरी: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अब अच्छी खबर है. कई साल से सैलरी के लिए जूझ रहे इन शिक्षकों को अब दूसरे साल से ही पूरी तनखा मिलेगी. अभी तक इन्हें इसके लिए 4 साल इंतजार करना पड़ता था. यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किया. सीएम ने कहा कि ''पिछली सरकार ने जो निर्णय लिया था उसमें वह बदलाव कर रहे हैं. अब पहली साल से ही शिक्षकों को तनखा का 70% मिलेगा, जबकि दूसरी साल से ही 100% सैलरी मिल जाएगी.'' जिसके बाद यहां मौजूद सभी शिक्षकों ने ताली बजाकर शिवराज का अभिवादन किया. बता दें कि कमलनाथ सरकार ने सैलरी में 70, 80, 90, और 100 प्रतिशत का फार्मूला विकसित किया था.

  • मध्यप्रदेश में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है, इनमें 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है।मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने पर बधाई व शुभकामनाएं देता हूं:PM श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/1h6vjWGL7G

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बच्चों के दिल में बनाओ जगह: कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को छात्रों के प्रति गढ़ने की नसीहत दी. मोदी ने ''कहा कि शिक्षक वह होता है जो छात्रों को बनाता है. ऐसे में देश के विकास और उन्नति के लिए युवा पीढ़ी को गढ़ने का काम आप ही शिक्षकों को करना है. इसके लिए आप सबको उनके दिलों में जगह बनानी है. जिस तरह से आपको भी याद होगा कि आपके कई शिक्षकों की जगह आपके दिल में आज भी बनी हुई है. इसलिए ऐसी शिक्षा दें जिससे बच्चे आपको हमेशा याद रखें. इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास भी जरूरी है और साथ ही सामाजिक जीवन जीने की शिक्षा का भी निर्वहन बच्चों को आप सभी को सिखाना है.''

नशे से दूर रहें शिक्षक: सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ''शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान देना, कौशल देना, नागरिकता के संस्कार देना है. बच्चों के साथ प्यार से पेश आएं, उन्हें इतना कुशल बनाना कि रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें न खाना पड़े. बच्चों की जिंदगी बदलने से पहले टीचरों को खुद को बदलना होगा, खुद के व्यवहार में बदलाव लाना होगा. शिक्षकों को भी नशे से दूर रहना होगा.'' सीएम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी विजनरी लीडर हैं, वह हर क्षेत्र में हर पहलू पर विचार करते हैं. प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प का भी परिणाम है कि आज सर्वसम्मत नई शिक्षा नीति लागू हुई है.'' वहीं सीएम शिवराज ने अपने गुरु का उदाहरण देते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह अपने गुरू रतनचंद जैन के कारण हूं.''

Also Read: यह भी पढ़ें

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर भी निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि ''पहले के समय जो सरकारें थी उन्होंने सिलेबस में ही बहुत से बदलाव कर दिए थे. जब हम पढ़ाई करते थे तो 'ग' से गणेश पढ़ा करते थे. लेकिन जब इनकी सरकारें आई तो इन्होंने 'ग' से गधा कर दिया. ऐसे में इनकी मानसिकता साफ तौर पर नजर आती है.''

11 हजार 885 पदों पर नियुक्त हुए शिक्षक: यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले भेल दशहरा मैदान में आयोजित होना था, लेकिन अब यह सीएम हाउस में आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि सीएम शिवराज आज 11 हजार 885 पदों के पर नियुक्त हुए शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें बेहतर शिक्षक बनने के टिप्स दिए. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया.

Last Updated : Apr 12, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.