ETV Bharat / state

'बहनों, इस बार 10 तारीख नहीं आ रही'...बंद होने वाली है लाडली बहना योजना, कमलनाथ की भविष्यवाणी पर सियासी बवाल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 7:00 AM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'लाडली बहना' योजना के लाभार्थियों को दी जा रही राशि बंद करने की आंशका जताकर सियासी खलबली मचा दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ''इस बार भाजपाई सरकार के कलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है. जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का जरिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख भी छल निकली.''

kamal nath targets shivraj government
लाडली बहना योजना बंद करने की आशंका

भोपाल (भाषा-पीटीआई)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की 'लाडली बहना योजना' के तहत राज्य की महिलाओं को दी जा रही राशि अगले महीने से बंद किए जाने की रविवार को आशंका जताई. वहीं, भाजपा ने कमलनाथ के इस दावे को खारिज कर दिया. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रूपए दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''अक्टूबर से योजना के तहत 1.31 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,250 रूपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3,000 रूपये प्रतिमाह कर दी जाएगी. यह राशि प्रत्येक महीने 10 तारीख को हितग्राहियों के खाते में डाली जाती है.''

  • बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है

    “10 तारीख़ आने वाली है” के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए फूकने के बाद, इस बार शिवराज सरकार पलटी मार रही हैं।

    इस बार भाजपाई सरकार के कलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है। जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 तारीख के नाम पर करोड़ों फूंके: कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा ''बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है. 10 तारीख आने वाली है, के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए फूकने के बाद, इस बार शिवराज सरकार पलटी मार रही है.'' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''इस बार भाजपा सरकार के कैलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है. जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का जरिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख भी छल निकली. सवाल है कि फिर क्यों चार महीना तारीख याद कराने भर के लिये मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता की मेहनत और पसीने के करोड़ों रूपये विज्ञापन में फूंके डाले.''

Also Read:

भाजपा ने किया पलटवार: कमलनाथ ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. आम आदमी सब देख रहा है. जनता है तैयार, अब भाजपा पर होगा पलटवार.'' कमलनाथ के दावों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ''कानून के अनुसार मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद इस योजना के तहत पैसा हस्तांतरित किया जाता है.'' उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस का लोगों को धोखा देने का लंबा इतिहास रहा है, इसलिए कमलनाथ को ऐसा ही लग रहा है और वह लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लोग कांग्रेस की असलियत जानते हैं.''

Last Updated : Sep 25, 2023, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.