ETV Bharat / state

HUT सदस्यों के विदेशी कांटेक्ट आए सामने, अब एनआईए करेगी मामले की जांच-नरोत्तम मिश्रा

author img

By

Published : May 26, 2023, 12:31 PM IST

HUT सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच में HUT के लोगों के कुछ अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी उजागर हुए हैं. केस डायरी NIA को सौंप दी गई है, अब NIA मामले की जांच करेगी.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश में HUT के सक्रिय लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से रिमाइंड के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जांच के दौरान HUT के लोगों के कुछ अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आए हैं. इसको लेकर केस डायरी को एनआईए के सुपुर्द कर दिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है.

  • कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के मामले की ‌जांच अब NIA करेगी।

    प्रदेश से पकड़े गए HuT के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है।

    मध्यप्रदेश शांति का टापू है और कोई भी व्यक्ति या संस्था अशांति फैलाने की… pic.twitter.com/wrpotjK87o

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

HUT के सदस्यों के विदेशी कांटेक्ट आए सामने: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में अलग अलग जगहों से पकड़े गए HUT के सदस्यों को लेकर बताया कि ''इस पूरे मामले में एनआईए की टीम मध्य प्रदेश आई थी और केस डायरी एनआईए को सौंप दी गई है. मामले में HUT के सदस्यों के कुछ विदेशी कांटेक्ट भी सामने आए हैं. मामले में जांच एनआईए द्वारा की जाएगी और भविष्य में इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.'' उन्होंने कहा कि ''यह मध्य प्रदेश है और शांति का टापू है. यहां सीएम शिवराज की सरकार है और कानून का राज है, यहां किसी भी प्रकार के आतंकवादी संगठन और अशांति फैलाने वालों को फन उठाने नहीं दिया जाएगा.''

  • कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं, एक "जनप्रिय और दूसरे दस जनपथ प्रिय"।

    जनप्रिय नेताओं को कांग्रेस में हाशिए पर रखा गया है, जबकि दस जनपथ प्रिय नेताओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। pic.twitter.com/Ox8XVGw6Bs

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की वाट लगा रहे डीके: कांग्रेस की दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होनी थी, जिसमें बार-बार तारीख बदली जा रही है. इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''24 मई फिर 26 मई और फिर आगे तारीख पे तारीख मिल रही है. दरअसल कांग्रेस में दो तरह के नेता है एक जनप्रिय नेता है और दूसरे 10 जनपद के प्रिय नेता हैं. जो जनप्रिय नेता हैं जीतू पटवारी,अरुण यादव इन्हें कोई पूछ नहीं रहा है, हाशिए पर रखा जा रहा है. जो 10 जनपद के प्रिय नेता हैं उन को आगे बढ़ाया जा रहा है. पर मध्यप्रदेश में यह जो DK (दिग्विजय सिंह और कमलनाथ) हैं यह कांग्रेस की वाट लगा रहे हैं. राजस्थान में जनता के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट हो या छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सभी को दरकिनार किया जा रहा है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं दिग्विजय: राष्ट्रीय आजीविका मिशन को लेकर दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं और तथ्य कोई प्रस्तुत करते नहीं है. दिग्विजय सिंह बंटाधार हैं, इन्हें मध्य प्रदेश की जनता अच्छे से समझती है. उनके बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.