ETV Bharat / state

भोपाल में युवती ने किया उर्फी जावेद के पहनावे का विरोध, कहा-देश में फैला रही अश्लीलता

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 8:25 PM IST

राजधानी भोपाल में एक युवती ने एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद के पहनावे का विरोध जताया है. खुद को सोशल वर्कर बताने वाली युवती हाथों में बैनर लिए सड़कों पर उतरी है. कभी रेलवे स्टेशन तो कभी मुख्य चौराहों और जगहों पर खड़े होकर अश्लीलता मुक्त भारत की मांग बुलंद कर रही है. युवती का कहना है कि उर्फी जावेद लड़कियों के नाम पर कलंक है.

Protest against Urfi Javed dress in Bhopal
भोपाल में उर्फी जावेद के पहनावे का विरोध

भोपाल में युवती ने किया उर्फी जावेद के पहनावे का विरोध

भोपाल। सोशल मीडिया में बने रहने वाली और अपने पहनावे के चलते विवादों से घिरी अभिनेत्री उर्फी जावेद का विरोध भोपाल में देखने को मिला है. राजधानी भोपाल में साधारण सी दिखने वाली लड़की ने उर्फी जावेद का विरोध किया है. कई दिनों से युवती अकेली सड़कों पर घूमती हुई दिखाई दे रही है. हाथों में दो बैनर लिए लकड़ी उर्फी जावेद का विरोध करते हुए लिख रही है कि भोपाल नहीं भोजपाल, अश्लीलता मुक्त भारत चाहिए.

भोपाल की सड़कों पर खड़े होकर विरोध: युवती बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन या फिर अन्य चौराहों पर खड़े होकर विरोध जता रही है. खुद का नाम प्रियंका राजपूत बताते हुए युवती बीजेपी दफ्तर के चौराहे पर खड़ी होकर विरोध जताती रही. प्रियंका सोशल वर्कर है. प्रियंका का कहना है कि ''उर्फी जावेद लड़कियों के नाम पर कलंक है.'' उसने कहा कि ''वो मोबाइल और सोशल मीडिया में उर्फी जावेद के वीडियो देखती रहती है. जिस तरह से उर्फी जावेद कपड़े पहनती है, उससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है, उसके कपड़ों में अश्लीलता साफ झलकती है और ये सब वो पब्लिसिटी के लिए करती है.''

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा करती हैं उर्फी: एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि उनका लेटेस्ट पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कहा 'मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे. अब मैं बदले हुए कपड़े और अंदाज में नजर आऊंगी. 'बिग बॉस ओटीटी' से फेमस और कपड़ों की अपनी पसंद के लिए उर्फी अक्सर ट्रोल होती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर जमकर प्रशंसा की थी. हालांकि, एक्ट्रेस अपने असामान्य फैशन सेंस के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.