ETV Bharat / state

Bhopal फर्जी लोन एप पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग राज्यों से 16 आरोपी गिरफ्तार, एक संदिग्ध विदेशी की तलाश

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:13 PM IST

bhopal cyber crime branch
फर्जी लोन एप पर भोपाल साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

Instant loan App के माध्यम से लोन देकर दोगुने से भी ज्यादा ब्याज लेने एवं ब्लैक मेल कर प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध 07 राज्यों मे साइबर क्राइम जिला भोपाल की कार्रवाई की है. जिसमे फर्जी लोन एप्प के माध्यम से आवदेक को शॉर्ट टर्म के लिए लोन देते है. आवेदक के द्वारा पैसे देने से असमर्थ होने पर कॉल व वाट्सअप मैसेज के द्वारा फरियादी को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. (bhopal cyber crime branch)(cyber fraud case mp)

भोपाल। लोन ऐप के माध्यम से लोन देकर दोगुने से भी ज्यादा ब्याज लेने एवं ब्लैक मेल कर प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध 07 राज्यों मे साइबर क्राइम भोपाल की कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Instant loan App) लोन एप पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अमित कुमार के द्वारा निर्देशों एवं उनके नेतृत्व में सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने इंस्टेंट फर्जी लोन App के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों को देश के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में लगभग 200 करोड़ रुपये का Crypto currency व Bank transaction के तार चाइना, सिंगापुर, फिल्लीपींस, दुबई से जुड़ा पाया गया.

ऐसे करते थे फ्रॉड: सायबर अपराध उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम भोपाल को लगातार इंस्टेंट लोन ऐप की शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिसमे फरियादियों को whatsapp पर कॉल एवं मैसेज के माध्यम से मोबाइल डाटा का उपयोग करके ब्लैकमेल कर लोन रिपेमेंट के नाम पर पैसे वसूले जा रहे थे. फरियादी के सम्पूर्ण कांटैक्ट लिस्ट के व्यक्तियों को व्हाट्सऐप पर कॉल एवं मैसेज के माध्यम से लगातार परेशान किया जा रहा था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. अमित कुमार ने बताया कि सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा प्राप्त अपराधों की विवेचना मे पाया गया की उक्त फर्जी लोन App google play store पर उपलब्ध है जंहा से आम जनता उनको आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं. सायबर क्राइम की टीम के ने App को Google play store से तुरंत हटवाया जिनमें से 10 से भी ज्यादा फर्जी लोन App को ब्लॉक कराया गया. (bhopal cyber crime branch)

फर्जी वॉलेट तैयार कर क्रिप्टोकरंसी में किया जाता था निवेश: ब्लैकमेल करने वाले फरियादियों से ऑनलाइन UPI payment App के माध्यम से पैसा जमा कराते थे. सायबर क्राइम की टीम ने जिन खातों में पैसा जाता था उन बैंक खाता धारकों को गिरफ्तार किया. सायबर क्राईम ब्रांच ने Crypto currency का एनालिसिस Blockchain के आधार पर किया जिसमे 1000 से भी अधिक Crypto currency wallet addresses का एनालिसिस करने पर 56 संधिग्ध wallet addresses को चिंहित किया, जो कि अलग-अलग देशों से संबन्धित थे.

MP police Action In Jamtara इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जामताड़ा साइबर क्राइम और दिल्ली पुलिस की मदद से दो अपराधी गिरफ्तार

सभी Wallet addresses के उपयोगकर्ता की जानकारी प्राप्त की जा रही है, इनमे से एक Wallet address के उपयोगकर्ता की पहचान की गई एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अभी तक इस पूरे मामले में लगभग 200 करोड़ रुपयों की Crypto currency व Bank transaction का मिला, जिसमे साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कई राज्यों से कुल 16 भारतीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 1 विदेशी नागरिक एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. (cyber fraud case mp) (crime branch action on instant loan app) (action on instant loan app)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.