ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: झाड़फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म, 8 साल तक शारीरिक शोषण

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:34 PM IST

भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी झाड़-फूंक के बहाने 8 साल से महिला का शारीरिक शोषण कर रहा था. महिला ने तंग आकर अपने पति को पूरा बात बता दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

MP Nagar Police Station
एमपी नगर थाना

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक महिला को चक्कर आते थे. इस इलाज के लिए महिला, पति और सास के साथ भोपाल के एमपी नगर स्थित एक व्यक्ति के पास आई थी. उन्हें किसी व्यक्ति ने बताया था कि वह झाड़-फूंक कर इलाज भी करता है. यहां पर इस व्यक्ति ने इलाज करने के बहाने महिला के साथ दुषकर्म किया. बाद में उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया पिछले 8 साल में महिला कई बार उसके पास आई. इस दौरान उसका शारीरिक शोषण होता रहा. दो दिन पहले उसने अपने पति को पूरी बात बता दी. इसके बाद महिला ने इस मामले में पति के साथ पहुंच कर एमपी नगर थाना में शिकायत दर्ज कर्रवाई. जिसके आधार पर दुष्कर्म का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "मंडीदीप में अपने परिवार के साथ रहने वाली 35 साल की महिला को चक्कर आने की बीमारी थी. साल 2015 में महिला का पति और सास को किसी ने इस इलाज के लिए एमपी नगर में उसे लेकर दिलीप बुंदेला नाम के व्यक्ति के पास आए. उन्हें बताया गया था कि दिलीप बुंदेला नौकरी दिलाने का काम करता है. साथ ही वह झाड़-फूंक का काम करता है. उसका ऑफिस अलकनंदा कॉम्प्लेक्स में है. जब महिला वहां पर पहुंची तो दिलीप उसे दफ्तर के ही एक कमरे में ले गया. उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. घटना के बाद उसने महिला से कहा कि "तुम्हें दो से तीन बार इलाज के लिए मेरे पास आना पड़ेगा. इसके बाद कुछ दिन में चक्कर की बीमारी खत्म हो जाएगी."

इन खबरों पर भी एक नजर:

आरोपी की तलाश शुरू: थाना प्रभारी ने बताया कि उसने धमकी भी दी कि अगर शारीरिक संबंध बनाने की बात किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा. पिछले आठ साल में महिला कई बार दिलीप बुंदेला के दफ्तर पहुंची. जहां पर उसका शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों जब महिला की तबियत बिगड़ गई तो पति ने फिर से एमपी नगर चलने को कहा. इस बार महिला ने मना कर हुए दिलीप बुंदेला द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने की बात बता दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.