ETV Bharat / state

प्रेमी ने वैलेंटाइन डे पर अंतरंग संबंध के बदले किया था शादी का वादा, जानें अब क्यों पहुंचा मामला थाने में

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:31 PM IST

भोपाल में एक युवती को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया. लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कंप्लेन में उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप और कई संगीन बातें कही हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

boyfriend physically abused girl bhopal
भोपाल में प्रेमी ने शादी का वादा कर किया शोषण

भोपाल: बात फरवरी की है जब वेलेंटाइन डे पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी का झांसा दिया. शारीरिक संबंध बनाने के बदले लड़की से शादी का वादा किया. इसके बाद उसके साथ रिश्ते की सारी हदें तोड़ दीं. मगर मामले में ट्विस्ट तब आया जब लड़की से उसने अचानक से सारे रिश्ते तोड़ लिए और कुछ ही दिनों बाद खबर आई कि युवक किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है. आरोपी की दूसरी युवती से शादी की खबर मिलते ही लड़की भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. उसने आरोप लगाया कि धोखा और फरेब के जरिए युवक ने लड़की का जबरन शारीरिक शोषण किया. कंप्लेन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: अशोका गार्डन के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि "अशोका गार्डन थाना इलाके के आस पास एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है. उसने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोहल्ले में किराए से रहने वाला गौरव विश्वकर्मा (बदला हुआ नाम) से उसकी दोस्ती हो गई थी और जल्द उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. गौरव विश्वकर्मा मुल रुप से रायसेन जिले के बाड़ी बरेली का रहने वाला है."

उन्होंने बताया कि "आरोपी भोपाल के अशोका गार्डन में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता था. एक ही मोहल्ले में रहने के कारण उन दोनों की आपस में पहचान हो गई थी. इसी बीच पिछले साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर आरोपी युवती को लेकर अपने मकान पर पहुंचा. उसने वैलेंटाइन डे का हवाला देकर और शादी का वादा कर युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद सौरभ विश्वकर्मा ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया."

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी को करेगी गिरफ्तार: वहीं युवती ने अपने प्रेम प्रसंग की जानकारी अपने घर वालों को दे दी थी और दोनों परिवारों के बीच इनकी शादी को लेकर चर्चा भी हुई थी. इसी बीच अचानक गौरभ विश्वकर्मा ने किसी अन्य लड़की के साथ शादी कर ली. जिसकी जानकारी युवती को मिली और उसने इस बारे में गौरव से बात करने की कोशिश की तो उससे बात करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने थाना में जाकर प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) N के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.