ETV Bharat / state

Shivraj Target Priyanka Gandhi: सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी को बताया झूठी, दिए 5 सवालों के जवाब

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:52 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पांच सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नौकरियों को लेकर प्रियंका गांधी ने कई झूठ बोले हैं. झूठ बोलना उन्हें शोभा नहीं देता. हमने एमपी में 1 साल में 55,000 नौकरियां दी हैं.

shivraj answered Priyanka Gandhi questions
सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी को बताया झूठी

सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

भोपाल। ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे से बीजेपी नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. उनके भाषण के बाद बीजेपी नताओं के हमले जारी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका के भाषण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''प्रियंका को झूठ नहीं बोलना चाहिए. ये उनको शोभा नहीं देता.'' यह बात सीएम शिवराज ने भोपाल के सिटी पार्क में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.

कांग्रेस को हर काम से दिक्कत: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका ने कई झूठ बोले हैं. जैसे उन्होंने कहा कि ''3 साल में 27 नौकरी शिवराज सरकार ने दी है, बल्कि सच ये कि एमपी में 1 साल में 55,000 नौकरियां दी गयी हैं." शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि "भर्ती करो तो कांग्रेस को दिक्कत ना करो तो दिक्कत. कांग्रेस हर काम में सवाल उठाती है. सरकार की कई उपलब्धियां है जैसे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई योजनाएं जारी की हैं.''

  • वह पूछते थे 18 साल में क्या हुआ..?

    मैं बताता हूँ, 18 साल पहले गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढा, पता ही नहीं लगता था। हमने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं। बिजली की सौगात हमने दी।

    हमने लगभग 45 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की, बहनों को लाड़ली बहना… pic.twitter.com/Ai5sjFjQTA

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 लाख 11 हजार किमी की सड़कें बनाकर दीं: कांग्रेसी पूछते हैं 18 सालों में क्या हुआ. सीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ''तक सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं. आज बदली हुई तस्वीर दिखाई देती है. हमने 4 लाख 11 हजार किमी की शानदार सड़कें बना कर दीं. बिजली की सौगात हमने दीं. सिंचाई, पीने के पानी, बिजली सहित तमाम सुविधाओं को बढ़ाने का काम सरकार ने किया.'' CM ने आगे कहा कि ''जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी है. कांग्रेस ने तो योजनाओं को बंद करने का काम किया था. प्रियंका का साफ झूठ सुनकर आश्चर्य होता है.''

सागर में बनेगा संत रविदास मंदिर का मंदिर: शिवराज सिंह ने संत रविदास मंदिर का प्लान बताया. सीएम ने कहा कि ''भोपाल, सागर जिले में संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगा. 25 जुलाई से पांच रथ रवाना होंगे जो अलग-अलग गांव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर सागर पहुंचेंगे. 12 अगस्त को संत भगवान रविदास के मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा.''

Also Read:

लाडली बहनों को दिया संदेश: CM ने कहा कि ''25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना में नई पात्र बहनों के आवेदन भरे जाएंगे. यह केवल पैसा देने की योजना नहीं है, ये बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है. अब 21 से 23 की बेटियों को भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभ मिलेगा.'' सीएम ने बताया कि ''5 एकड़ जमीन और ट्रैक्टर संबंधित प्रावधान होने के कारण योजना में सम्मिलित नहीं हो पा रही थी, लेकिन नियमो में संशोधन किया गया है, इन बेटियों को भी बढ़ी हुई राशि का लाभ मिलेगा.''

30 अगस्त तक पूरी होगी आवेदन की जांच: सितंबर में 21 साल की उम्र की लड़कियों के खाते में भी राशि डाली जाएगी. वहीं 10 अगस्त को रीवा से लाडली बहना योजना की राशि प्रदेश के सभी बहनों के खाते में डालने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.