ETV Bharat / state

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल! लोकेशन पर तोड़फोड़ के बाद प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:57 PM IST

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की गई.

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल
भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल

भोपाल। निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम 3 की शूटिंग लोकेशन पर भोपाल में तोड़फोड़ की गई है. बजगंद दल के कार्यकर्ताओं ने जेल रोड़ पहाड़ियों पर चल रही आश्रम-3 की शूटिंग लोकेशन पर पहुंचकर तोड़फोड़ की. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.

भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग पर बवाल

भोपाल में हो रही है आश्र्म-3 की शूटिंग

राजधानी भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में वेब सीरिज आश्रम-3 की शूटिंग जारी है. इस दौरान डायरेक्टर प्रकाश झा समेत बॉबी देओल और सीरिज में काम कर रहे सभी एक्टर्स भोपाल में है. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की कोशिश की गई, साथ ही शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़ भी की गई.

अब BJP के हुए Sachin, ईटीवी भारत को बताया क्यों छोड़ी Congress

हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप

इस दौरान जेल रोड पर लंबा जाम लग गया. हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वेब सीरिज के पहले दो पार्ट को देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके तीसरे पार्ट का विरोध कर रहे हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकने के बाद एक्टर बॉबी देओल पर स्याही फेंकने की भी धमकी दी है.

डीआईजी ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी लगते ही डीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौके से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खदेड़ते हुए फिर से शूटिंग शुरू करवाई. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालांकि डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि "हमें शूटिंग यूनिट के तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है, साथ ही कोई भी घायल सामने नहीं आया है."

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.