ETV Bharat / state

अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश के CM की बढ़ी सेक्योरिटी, कार्यक्रम स्थल का पुलिसकर्मियों ने लिया जायजा

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:18 AM IST

भोपाल में रविवार को सीएम शिवराज पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे, जिससे पहले वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मीडिया कर्मियों का वेरिफिकेशन भी किया. दरअसल अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद से सीएम शिवराज की सेक्योरिटी बढ़ा दी गई और इसी वजह से उनके कार्यक्रम स्थल का अच्छे से जांच की जा रही है.

cm shivraj program venue reviewed by police
सीएम शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गई

भोपाल। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की हत्या के बाद मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह जब पौधारोपण करने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे तो इससे पहले पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों का वेरिफिकेशन भी किया. इसके अलावा इस हत्याकांड मामले में एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ का भी बयान सामने आया है.

सीएम शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गई: उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई की हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में हमलावर मीडिया कर्मी बनकर पहुंचे थे, इसको देखते हुए सीएम शिवराज आज सुबह जब भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के लिए पहुंचे तो उसके पहले पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का अच्छे से जायजा लिया. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों का भी वेरिफिकेशन किया, हालांकि सीएम शिवराज ने उत्तर प्रदेश की घटना पर कुछ नहीं कहा.

ये भी खबरें पढ़ें...

कमलनाथ बोले सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान: उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या के मामले में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जिस तरह का बयान दिया था उससे एक बड़ी सच्चाई सामने आई है. सत्यपाल मलिक करीब 20 सालों तक बीजेपी से जुड़े रहे हैं, लेकिन इनकी आवाज को बाहर नहीं आने दिया जा रहा. जहां तक अतीक अहमद की हत्या का सवाल है उत्तर प्रदेश में जिस तरह से खुलेआम मर्डर हो रहे हैं, वह क्या संकेत दे रहे हैं? यह पूरे देश को सोचना होगा. यह दुख की बात है कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही हैं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए."

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.