ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन तोड़ने पर प्रशासन ने वसूला एक लाख का जुर्माना

author img

By

Published : May 26, 2021, 5:17 PM IST

कोरोना काल में कोरोना गाइडलाइन तोड़ना एक परिवार को उस वक्त भारी पड़ गया है, जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और परिवार पर एक लाख पांच हजार का जुर्माना लगा दिया. जहां परिवार की ओर से सामाजिक कार्यक्रम के तहत 500 लोगों को बुलाया गया था.

Administration recovered a fine of one lakh
प्रशासन ने वसूला एक लाख का जुर्माना

भोपाल/भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र में शादी के बाद सामूहिक भोज देना एक परिवार को महंगा पड़ गया. जहां सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और एक लाख 5 हजार का जुर्माना लगा दिया.

प्रशासन ने वसूला एक लाख का जुर्माना
  • विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे 500 लोग

कोरोना काल में सरकारी कोरोना गाइडलाइन तोड़ना एक परिवार को आर्थिक रूप से भारी पड़ा है. जिले के क्षेत्र के शाहपुरा क्षेत्र के शंकर लाल गुर्जर ने अपने बच्चे के विवाह के बाद 500 लोगों का सामूहिक भोज रखा. परिवार ने चलानिया गांव के बाहर सामूहिक भोज रखा. जिसकी सूचना शाहपुरा उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को मिली, जिस पर उपखंड अधिकारी ने शाहपुरा तहसीलदार इंद्रजीत सिंह और थानाधिकारी हरिराम को मौके पर भेजा.

पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

  • प्राशासनिक अमले को देखकर मची भगदड़

ऐसे में मौक पर उस वक्त 200 से अधिक लोग मौजूद थे. प्रशासनिक लवाजमा को देखकर मौके पर भगदड़ मच गई. जहां खाना खा रहे कुछ लोग तो अपनी पत्तल साथ लेकर खेत में गांव की ओर भागने लगे. वहां मौजूद कुछ बुजर्ग बिस्तर में टेंट के नीचे छुप गए. जहां तहसीलदार ने बिस्तर के नीचे से लोगों को समझाइश कर बाहर निकाला. इन्हें बताया कि शादी समारोह में सामूहिक भोजन पर पाबंदी के बावजूद आप समझ नहीं रहे. जुर्माने के बाद खाना जब्त कर लिया गया. बाद खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को बटवा दिए गए. साथ ही आयोजक पर एक लाख पांच हजार का जुर्माना लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.