ETV Bharat / state

भोपाल में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म, टीबी अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 2:11 PM IST

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में टीबी अस्पताल के अधीक्षक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

File photo
फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी भोपाल में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोलार थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, टीबी अस्पताल के अधीक्षक के ड्राइवर ने मुकबधिर युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती से दुष्कर्म
भोपाल में मूक बधिर का रेपपुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवती मंगलवार शाम अपनी बहन के घर जाने के लिए बीमा कुंज कोलार में खड़ी थी. इस दौरान एक सरकारी वाहन लेकर आरोपी पहुंचा और उसे बहन के घर छोड़ने की बात कही. इसके बाद उसे वाहन में बैठाकर एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसके साथ सरकारी वाहन में ही बलात्कार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन युवती ने वाहन का गेट पकड़ लिया और इशारे से लोगों को आरोपी को पकड़ने को कहा. युवती के इशारे पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने काउंसलर की मदद ली और आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.टीबी अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर है आरोपी आरोपी मोहम्मद रफीक टीबी अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर है. वारदात को अंजाम देने के लिए रफीक ने अधीक्षक के सरकारी वाहन का ही इस्तेमाल किया. युवती को हनुमानगंज थाना क्षेत्र में छोड़कर भागने लगा. स्थानीय लोगों की मदद से रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूरा मामला कोलार इलाके से शुरू हुआ था. इसलिए हनुमानगंज थाना पुलिस ने जीरो FIR कायमी कर डायरी कोलार थाने को सौंप दी है. इस मामले की पूरी जांच कोलार थाने की पुलिस कर रही है.

मूक बधिर के साथ पहले भी हो चुकी है ज्यादती
बताया जा रहा है कि, मुकबधिर युवती के साथ इससे पहले भी दुष्कर्म की वारदात हो चुकी है. एक आरोपी इससे पहले भी उसे पिपलानी इलाके में ले गया था और उसके साथ बलात्कार किया था. वारदात के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन युवती ने उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल पुलिस इन दोनों मामलों में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.