ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 9 साल, MP पर इतने मेहरबान क्यों PM, क्या ये ठोस रणनीति का हिस्सा है

author img

By

Published : May 27, 2023, 8:01 PM IST

9 years of Modi government
पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया महाकाल लोक

प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल में मध्यप्रदेश के हिस्से में बड़ी सौगातें आईं.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो साल पहले से पीएम मोदी के दौरे इस तरह से प्लान किए गए कि वह हर बार एक बड़ी सौगात देकर जाएं. नवम्बर 2021 में देश के पहले विश्व स्तरीय मॉडल रेलवे स्टेशन कमलापति के उद्घाटन से लेकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने तक. महाकाल लोक के लोकार्पण से लेकर नामीबिया के चीतों के पालपुर कूनो आने तक. आइए जनते हैं- पीएम मोदी के 9 साल में एमपी को मिली वो खास सौगातें, जो इतिहास में दर्ज हो गईं.

भोपाल। पीएम मोदी का एमपी को गिफ्ट और चुनावी प्लान... ये इत्तेफाक नहीं था. लेकिन जब मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए बमुश्किल दो साल बाकी रहे. पीएम मोदी ने एमपी को उन खास राज्यों में शुमार कर लिया, जिन पर पीएम मोदी की मेहरबानियां भरपूर मिलीं. शुरुआत 2021 में रानी कमलापति स्टशन के उद्घाटन के साथ हुई. देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन जिसे पीएम मोदी ने जनता को समर्पित किया.

एमपी को पीएम का रिटर्न गिफ्ट : .चीते नामीबिया से 70 साल बाद लाए जा रहे थे. लेकिन जब उनकी बसाहट की बात आई तो तलाश एमपी पर जाकर खत्म हुई. हालांकि इसके पहले चीतों के अनुकूलन को लेकर सर्वे भी किया गया था. देश के करीब 10 क्षेत्रों का दौरा किया गया. लेकिन तलाश खत्म हुई एमपी के पालपुर कूनो में आकर. जहां 750 वर्ग मीटर जगह नामीबिया से आए चीतों की दी गई. चीतों और शावकों की मौत के बाद अब भले ये प्रयोग असफल होता दिख रहा है. लेकिन पीएम मोदी की सालगिरह 17 सितम्बर 2022 को देश और दुनिया की निगहों में था एमपी. जब पालपूर कूनो में नामीबिया से आए चीते छोडे़ गए थे. इसे पीएम की एमपी को बर्थ डे की रिटर्न गिफ्ट बताया गया.

राष्ट्र को समर्पित किया महाकाल लोक : महीने भर बाद ही फिर पीएम एमपी के दौरे पर आए. इस बार उन्होंने काशी की तरह महाकाल को विराट स्वरूप में देश को समर्पित किया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बने महाकाल लोक को पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया. एक तरीके से महाकाल काशी से समकक्ष खड़ा हो गया. हिंदुत्व के एजेंडे पर देश के लिए तो ये बड़ी सौगात थी ही. चुनाव के डेढ़ साल पहले एमपी के मालवा-निमाड़ का माहौल बदलने भी बड़ा ईवेंट था. इसी प्रकार वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी. अप्रैल महीने में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से नई दिल्ली तक चलने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम भी भव्य था. ये एक और संदेश पीएम का कि सौगात दिए जाने के मामले में एमपी पहली पंक्ति में खड़ा हुआ है.

विंध्य को पीएम दे गए 1700 करोड़ की सौगातें : पीएम मोदी ने एमपी के विंध्य इलाके के दौरे पर आने के बाद करीब 1700 करोड़ की सौगातें दीं. इनमें चार लाख से ज्यादा लोग ऐसे थे, जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया. इसी कार्यक्रम में पीएम ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. रीवा से नागपुर के लिए इतवारी ट्रेन चलाई गई. छिंदवाड़ा नैनपुर सिवनी से भी नागपुर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. बता दें कि विंध्य पर बीजेपी का खास फोकस है. पिछले विधासनभा चुनाव में विंध्य की दम पर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो सकी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दुनिया ने देखा हिंदुस्तान का 'दिल' MP:

  • नवम्बर 2021: पीएम मोदी ने भोपाल में बने देश के पहले विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया.
  • सितम्बर 2022: इतिहास रचा गया. 70 साल बाद फिर भारत में गूंजी चीतों की दहाड़. नामीबिया से आए चीतों के लिए एमपी के पालपुर कूनो को चुना गया
  • अक्टूबर 2022: पीएम मोदी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबे श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित किया
  • अप्रैल 2023: पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया
  • अप्रैल 2023 : मध्यप्रदेश के विंध्य के दौरे पर आए पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की सौगातें इस इलाके को दीं. तीन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाई.
  • 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी का मौका भी एमपी को दिया गया. पीएम मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.