ETV Bharat / state

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना 72 नए मरीज मिले, तीसरी लहर की आशंकाएं तेज

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:21 PM IST

एमपी में गुरुवार को कोरोना के 72 नए मामले (corona cases in mp) सामने आए हैं. वहीं 19 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. आज सबसे ज्यादा मामले इंदौर में आए.

MP Corona Update
कोरोना अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 72 नए कोरोना संक्रमित (corona cases in mp) मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 55 मरीज पाए गए हैं. इस तरह वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 360 पर पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिविटी दर भी 0.11% पर पहुंच गई है. आज कुल 19 रोगी ही स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.

इंदौर में हुआ था कोरोना ब्लास्ट
प्रदेश में इंदौर में कोरोना ब्लास्ट होने के बाद तीसरी लहर की आशंकाएं (corona third wave in mp) गहरी होती जा रही हैं. इंदौर में मिले ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों के बाद इन आशंकाओं को ओर बल मिलता जा रहा है. सरकार द्वारा गाइ़डलाइन जारी करने के बाद भी लोगों द्वारा इनका पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे कोरोना के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है.

4 टीके लगने के बाद भी पॉजीटिव
देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर बुधवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार एक महिला रेंडम चेंकिग के दौरान पॉजिटिव निकली, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल यह महिला दुबई में 31 जनवरी, 2 मार्च, 18 जुलाई और 8 अगस्त को वह सीनोफार्म और फाइजर के डोज लगवा चुकी है. 12 दिन पहले वह छुट्‌टियां बिताने इंदौर आई थी, इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. महिला की जानकारी पर महू में उनके रिश्तेदारों की जानकारी निकालने के बाद इलाज के लिए महिला को अस्पताल भेजा गया है.

Corona Blast in Indore: 24 घंटे में 55 केस के साथ हॉटस्पॉट बना इंदौर, एमपी में 71 नए संक्रमित मरीज़

मध्य प्रदेश में जहां गुरुवार को कुल 159814 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 102272199 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 23627429 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 79388 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 782995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,533 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं पॉजिटिविटी दर भी 0.11% पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.