ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में मिले 202 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 18721

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:43 AM IST

भोपाल में आज 202 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18721 हो गई है.

Corona update
कोरोना अपडेट

भोपाल। राजधानी भोपाल में अक्टूबर महीने की शुरूआत होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों में कमी दिखनी लगी है. आज शहर में 202 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. बता दें रविवार को एक IAS समेत 210 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. आज 202 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18721 हो गया है.

ये भी पढ़ें- शहडोल से गुड न्यूज: कोरोना की रफ्तार में आ रही कमी, संक्रमित मिलने से ज्यादा स्वस्थ हो रहे मरीज

आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में एक दिन का बच्चा भी शामिल है. साथ ही तीन डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए हैं. AIIMS कैंपस और बॉयज हॉस्टल से भी संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इंडस गार्डन निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शहर के गोविंदपुरा, पिपलानी, साकेत नगर, चूना भट्टी, कोलार, जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, पुलिस लाइन जहांगीराबाद समेत कई इलाकों से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

जानें जिले में कोरोना के आंकड़े-

  • जिले में अब तक टोटल 18721 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
  • इनमें से 16068 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
  • जिले में फिलहाल 2,246‬ एक्टिव कोरोना मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 407 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.