ETV Bharat / state

CYBER FRAUD :olx पर एड डालना पड़ा महंगा, फ्रॉड ने खाते से उड़ाए करीब 2 लाख रुपये

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:50 PM IST

राजधानी भोपाल में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के हनुमानगंज और जमालपुरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. हनुमान गंज में युवक ने OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन डाला तो फ्रॉड ने उसके खाते से करीब 2 लाख रुपए उड़ा लिए, वहीं जमालपुरा थाना क्षेत्र में OTP मांगकर हजारों रुपयों की ठगी की गई.

Millions cheated from youth for putting ad on olx
olx पर एड डालने पर युवक से लाखों की ठगी

भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हनुमानगंज में एक युवक को OLX पर साइकिल का एड डालना महंगा पड़ गया. फ्रॉड द्वारा उसके साथ 1 लाख 85000 की ठगी की गई है. तो वहीं टीला जमालपुरा में भी ठगी का मामला सामने आया है. जहां OTP मांगकर हजारों रुपए अकाउंट से निकाल लिए गए.

olx पर एड डालने पर युवक से लाखों की ठगी

OLX पर साइकिल बेचने का डाला था एड

हनुमानगंज निवासी एक युवक ने OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन डाला, जिसके बाद उसके पास एक अज्ञात नंबर (Unkown number) से फोन आया, और फोन करने वाले युवक ने उससे कहा कि उसे साइकिल खरीदनी है. इस लिए वह अपना खाता नंबर दे दे, जिसके बाद युवक ने उसे खाता नंबर दे दिया, जिसके बाद युवक के खाते से एक के बाद एक 8 ट्रांजेक्शन हुए, जिसमें उसके खाते से 1 लाख 85 हजार रुपए कट गए. वहीं जब युवक को अपने साथ हुए फ्रॉड की भनक लगी तो उसने हनुमान गंज पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.

रात में अनजान नंबर से आये वीडियो कॉल तो हो जाएं सावधान, नहीं तो...

CREDIT CARD से OTP मांगकर निकाले पैसे

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अलावा राजधानी भोपाल का टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां फ्रॉड ने एक युवक से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने के नाम पर ठगी की, फ्रॉड ने युवक से कहा कि उसके पास एक OTP आएगा, जिसे बताने पर उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाएगी. वहीं युवक के OTP बताने पर उसके अकाउंट में ट्रांजेक्शन हुए और हजारों रुपए कट गए, इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.