ETV Bharat / state

खुलकर सामने आ रही कांग्रेस की अंतर्कलह, जिलाध्यक्ष के खिलाफ लहार विधायक समर्थकों ने की पीसी

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:08 PM IST

Breaking News

भिंड जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के बीच अब राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा की हार के लिए डॉ. गोविंद सिंह को जिम्मेदार ठहराया और 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके विरोध में अब लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थकों ने आज भिंड सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.

भिंड। जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद अब डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम आरोप जिलाध्यक्ष पर लगाए. वहीं आरोपों से सिफर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे डॉ. गोविंद सिंह के समर्थक और गोहद विधायक मेवाराम जाटव जिलाध्यक्ष का ही समर्थन करते नजर आए. उन्होंने मीडिया के सामने बयान दिया कि चुनाव जिताने में जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ने उनका सपोर्ट किया था.


कांग्रेस में अंतरकलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. जहां भिंड जिले में जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के बीच अब राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल द्वारा बैठक कर उपचुनाव में मेहगांव विधानसभा की हार के लिए लहार विधायक पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके विरोध में अब लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थकों ने आज भिंड सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी और गोहद के नए विधायक मेवाराम जाटव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुरैशी ने जिला अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह ने दोनों विधानसभाओं में जमकर मेहनत की उनके समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया. उन्होंने अध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए आरोप लगाए कि जय श्रीराम बघेल खुद अपनी पंचायत हारे हैं. उनका बेटा सरपंच हैं, जिसने दो लाख रूपए लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराया है.

जिला सचिव पर भी गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव फिजा कुरैशी ने जिला कांग्रेस के सचिव समीर खान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस समीर खान को जिला अध्यक्ष द्वारा सचिव का पद सौंपा गया उसे सभी अधिकारों के साथ गोहद भेजा गया. जहां उसने अपना नगर कार्यालय बनाया और चुनाव के दौरान 200000 की मांग कार्यालय चलाने के लिए अलग से की साथ ही जब हमने पैसा देने से मना किया तो मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस को हराने के लिए एक प्रत्याशी भी खड़ा कर दिया. जैसे बीजेपी की ओर से गाड़ियां दी गईं थी, समीर खान द्वारा झंडे रखकर कांग्रेस कार्यालय से बीजेपी का प्रचार करने के आरोप भी कुरैशी ने लगाए हैं.

कुरैशी के साथ बैठे गोहद विधायक ने कुरैशी के आरोप को नकारा

जब गोहद विधायक से कुरैशी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की सच्चाई पर सवाल किया तो गोहद विधायक मेवाराम जाटव ने कुरैशी से अलग जवाब दिए, उन्होंने कहा कि प्रत्याशी बनने से पहले ही एक नगर कार्यालय का संचालन समीर खान द्वारा किया जा रहा था. चुनाव के दौरान जब प्रत्याशी के लिए नाम घोषित हो चुका था. तब समीर खान द्वारा कार्यालय संचालन के लिए पैसों की मांग की गई जिस पर मेवाराम जाटव द्वारा उसे पांच हजार देने की बात स्वीकार की गई. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या समीर खान बीजेपी का प्रचार कर रहा था. इस बात को गोहद विधायक द्वारा सिर्फ यह कह कर टाल दिया गया कि उसमें कांग्रेस का प्रचार नहीं किया और ना ही उन्हें दो लाख रुपए मांगे जाने की कोई जानकारी है.

गोहद विधायक बोले जिला कांग्रेस और अध्यक्ष ने किया था सपोर्ट

गोहद विधानसभा से उपचुनाव जीतकर विधायक बने मेवाराम जाटव से जब सवाल किया गया कि उपचुनाव के दौरान क्या आपको जिला कांग्रेस से कोई सपोर्ट नहीं मिला इस पर गोहद विधायक ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, जिला कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया जिला अध्यक्ष दो दिन उनके प्रचार के लिए भी आए थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थन में कई नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी और गोहद विधायक मेवाराम जाटव के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया डॉ. राधेश्याम शर्मा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवासी जरारिया सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया और कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद रहे जिन्होंने डॉ. गोविंद सिंह की तारीफ तो की लेकिन जिला अध्यक्ष के खिलाफ कुछ भी बोलने से कतराते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.