ETV Bharat / state

PM Mudra Yojna : छोटे व्यापार को बढ़ाने के लिए बेहद कारगर है केंद्र सरकार की ये योजना, बिना बैंक गारंटी के 10 लाख तक लोन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 3:42 PM IST

भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए तमाम जनहितेषी योजनाएं लाती रहती है. इनमें से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है,जो छोटे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बिना बैंक गारंटी 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराती है. क्या है ये योजना और कैसे मिलता है, इसका लाभ. ये जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. Pradhan Mantri Mudra Yojna

Pradhan Mantri Mudra Yojna
छोटे व्यापार को बढ़ाने के लिए बेहद कारगर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

भिंड। आजकल लोग नौकरी से ज्यादा अपने ख़ुद का बिजनेस शुरू करने की चाह रखते हैं लेकिन इसके लिए लाखों रुपए लगते हैं. अगर आपके पास रकम है तो ठीक. नहीं तो लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जो आसान नहीं होता. ऐसे में भारत सरकार ने छोटे बिजनेस और व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की. इस योजना में सरकार की ओर से सूक्ष्म ऋण के तौर पर 50 हज़ार से 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है.

तीन वर्गों में मिलता है पीएम मुद्रा लोन : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदकों के लिए लोन की व्यवस्था तीन अलग अलग वर्गों में बांटी गई है. इन्हें शिशु, किशोर और तरुण नाम से वर्गीकृत किया गया है. यदि आपको अपने बिजनेस के लिये 50 हजार रुपए तक का लोन चाहिए तो ये 'शिशु' के तहत कवर होता है. वहीं 'किशोर' लोन के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है और 5 लाख से 10 लाख तक का लोन तरुण ऋण के तहत कवर किया जाता है.

इन बैंक से मिलता है लोन : भारत सरकार द्वारा बैंकों के साथ यह व्यवस्था की गई है कि पत्र हितग्राही को पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाला लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध हो सके. साथ ही इस लोन के लिए किसी तरह का बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं देना होता है. सामान्यतः भारत सरकार की कई व्यापार हितेषी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों के लिए बहुत लाभदायक है. ये ना सिर्फ़ नये बिजनेस बल्कि उन व्यापारियों को भी लोन उपलब्ध कराने में मददगार है, जो अपने व्यापार को और बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि इस योजना के तहत मिलने वाला लोन कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक्स के साथ साथ पब्लिक सेक्टर बैंकों से ही लिया जा सकता है. जिसके लिये इस लोन पर अलग-अलग ब्याज दर बैंको द्वारा ही निर्धारित है. जो सालाना 10 से 12 फीसदी तक है.

क्या है पात्रता और कैसे करें अप्लाई : मुख्य रूप से इस योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन लगभग तीन मुख्य बिंदु बैंकों द्वारा पात्रता के लिए देखे जाते हैं. जिनमें सबसे पहला बिंदु है बैंक डिफॉल्टर, यानी आवेदनकर्ता पूर्व में किसी बैंक का डिफ़ॉल्टर नहीं होना चाहिए. यह जानकारी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल टर्म में सभी बैंक के पास उपलब्ध होती है. साथ ही आवेदनकर्ता का सिविल यानी क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

ऐसे मिलता है लोन : दूसरा बिंदू है बिजनेस में एक्सपर्टीज यानी कौशल विकास, यह आवेदनकर्ता के व्यापार की सफलता में सहायक होता है. वहीं तीसरी चीज़ है शिक्षा या शैक्षणिक योग्यता इन सभी बिंदुओं के आधार पर बैंक ऋण का आकलन करती है. वहीं आवेदन करने के लिए पात्र हितग्राही को सबसे पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना होता है, जिसके लिये पीएम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in पर जाना होगा, जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. फिर फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करें और उसे अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर जमा कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.