ETV Bharat / state

MP Panchayat Election: चुनाव से पहले भिंड में बढ़ा क्राइम रेट, 8 दिन में 6 बड़ी वारदातें, पुलिस भी सुरक्षित नहीं

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:58 AM IST

Crime rate increased in Bhind MP just before elections
चुनाव से ठीक पहले भिंड एमपी में बढ़ा क्राइम रेट

पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रशासन के साथ पुलिस पर भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने का जिम्मा बढ़ता जा रहा है. जहां भिंड में सभी लाइसेंसी हथियार थानों में जमा हैं, वहीं अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. यही वजह है कि बीते 8 दिनों के भीतर ही 6 बड़ी वारदातें घटित हुई हैं. जिन्होंने चुनाव से पहले पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

भिंड। चम्बल अंचल में पंचायत चुनाव हमेशा से चुनौती रहें हैं. खास कर पुलिस के लिए यह चुनाव कराना मुसीबत से कम नही रहा हैं. अंचल के भिंड में शायद ही कभी पंचायतों के चुनाव में ऐसा मौका आया हो जब, हिंसा देखने को न मिली हो. ऐसे में चुनाव के दौरान पुलिस के लिए शांति व्यवस्था कायम करना बेहद अहम और चैलेंजिंग हो जाता है. इस बार भी चुनाव के लिए 1000 अतिरिक्त जवानों का बल पुलिस अधीक्षक द्वारा मांगा गया है, साथ ही लगातार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. हालात ये हैं कि खुद पुलिस भी अपराधियों से सुरक्षित नजर नहीं आ रही है.

भिंड में 8 दिन में 6 बड़ी वारदातें:

  • 1 जून: भिंड के महँगाव में 1 और 2 जून की दरमियानी रात सराफा व्यापारी की दुकान में चोरी, दीवार तोड़कर तिजोरी से 50 लाख का सोना चुरा ले गए चोर. पुलिस के हाथ अब भी खाली.
  • 2 जून: मेहगांव में ही 2 और 3 जून की दरमियानी रात एक परिवार के घर चोरों ने सेंध लगाई. घर में रखी एक रायफल, 15 कारतूस समेत ढाई लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ किया. अज्ञात चोर अब भी फरार.
  • 3 जून: अमायन थाना क्षेत्र के खैरोली गांव में एक पति ने फावड़े से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिर खुदकुशी का प्रयास किया, आरोपी इलाज के लिए ग्वालियर भर्ती है.
  • 5 जून: रौन कस्बे में दिन दहाड़े डकैती की वारदात. प्रॉपर्टी डीलर के घर मे घुसकर 3 बदमाशों ने दंपति को हथियारों के दम पर बंधक बनाया. इसके बाद मारपीट कर 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश और ज्वेलरी निकलवाई और मौके से फरार हो गए. मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं.
  • 6 जून: शहर कोतवाली इलाके में चोरों ने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की शासकीय बाइक चोरी कर ली. चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर.
  • 9 जून: एंडोरी गांव में डकैती के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस पर आरोपी के परिजन ने लाठी डंडों से हमला किया. थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर समेत आरक्षकों के शासकीय हथियार छीनने का प्रयास किया और पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को लेकर फरार हो गए. मामले में 19 लोगों पर FIR, गिरफ्तारी की अब तक कोई सूचना नहीं.

पुलिस के मुताबिक पूर्ववत है क्राइम रेट: ये वह वारदातें हैं, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और बड़ी सुर्खियां बनीं. लेकिन न जाने कितने ही छोटे-मोटे अपराध और घटनाएं इस बीच होती रही हैं, जिनसे कहीं ना कहीं यह साबित हो रहा है कि अपराधी अब खुलेआम पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं. पुलिस के वाहन हो या पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, अपराधियों की वजह से सुरक्षित नहीं है, ये कहा जा सकता है. इन घटनाओं के चलते चुनाव से पहले क्राइम रेट बढ़ता नजर आ रहा है.

भिंड में क्राइम रेट पहले से बढ़ा नहीं है. पुलिस लगातार अपराधियों और अपराध पर लगाम कसने पर काम कर रही है. सभी थाना प्रभारी लगातार चुनावी दौर के हिसाब से कार्रवाइयां कर रहे हैं. रहा सवाल जो भी चोरी की वारदातें आयीं है, उन पर काम किया जा रहा है.

- कमलेश कुमार, ASP

अपराधियों का चैलेंज मंजूर, शांतिपूर्ण करायेंगे चुनाव: एंडोरी में हुई घटना को लेकर एएसपी कमलेश कुमार ने कहा कि, पुलिस इन अपरधियों के चैलेंज को पूरी तरह स्वीकार कर रही है. इस चुनाव को लेकर हम तैयार हैं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध हैं. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक चुनाव को देखते हुए खास प्लानिंग की गई है. सभी अधिकारी कर्मचारियों को इससे संबंधित जानकारी भी दी गयी है और चुनाव बहुत अच्छे से और शांति पूर्वक कराने में सफलता हासिल की जाएगी.

MP Panchayat Election: जिंदा सरपंच प्रत्याशी को विपक्षियों ने मृत घोषित किया, रिटर्निंग ऑफिसर से महिला ने कहा- मैं जिंदा हूं

चुनाव को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी:

  • संवेदनशील पॉइंट्स पर नाके स्थापित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
  • भिंड में 22 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार, छूट के अतिरिक्त सभी थानों में जमा कराए गए.
  • पुराने अपराधी, जिन्होंने पूर्व में चुनाव प्रभावित किये या अब कर सकते हैं. उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
  • बड़े अपराधों में शामिल अपराधियों को धरपकड़ अभियान के तहत पकड़ा जा रहा है.
  • चुनाव के दिन 100 से ज्यादा मोबाइल टीम पोलिंग एरिया में एक्टिव रहेंगी. इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा.
  • चुनाव के लिए 1000 जवानों का अतिरिक्त बल मांगा गया है, इसके साथ ही सशस्त्र बल की भी मांग की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.