ETV Bharat / state

Mangal Gochar 2023: सिंह राशि में पहुंचा ग्रह लाल, राशियों के होंगे अब क्या हाल, जानिए..

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 9:11 AM IST

Mars Transit in Leo: ग्रह लाल यानि मंगल ग्रह 1 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं, अब आइए जानते हैं मंगल के गोचर से किन राशियों को फायदा होगा और किसे नुकसान-

Mangal Gochar 2023
मंगल गोचर 2023

Mangal Gochar 2023: जब भी ग्रहों में बदलाव होता है यह परिवर्तन राशि चक्र की सभी राशियों में अपने प्रभाव से उथल-पुथल मच आता है और यह बदलाव जब उग्र माने जाने वाले लाल ग्रह यानी मंगल में हो तो राशियों पर इसका प्रभाव क्या होगा, समझना मुश्किल नहीं होगा. लेकिन इतना जरूर माना जा सकता है कि मंगल ग्रह सूर्य चंद्रमा और बृहस्पति का मित्र है और जहां यह ग्रह मौजूद होंगे, वहां राशियों को प्रभाव शुभ ही मिलते हैं. आइए जानते हैं कि जुलाई में जब मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं हैं, तो इस गोचर से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

49 दिनों तक सिंह राशि में ही संचरण करेंगे मंगल: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी का दर्जा दिया गया है. माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में मंगल का दोष होता है, यह मंगल कमजोर होता है तो उस जातक के जीवन में आर्थिक और वैवाहिक परेशानियां बढ़ जाती हैं. आज मंगल अपनी राशि में परिवर्तन कर चुके हैं, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि में चौथे पहर यानी 30 जून और 1 जुलाई की दरमियानी रात करीब 1:52 पर मंगल ग्रह सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं. अब वे आने वाले 49 दिनों तक सिंह राशि में ही संचरण करेंगे, ऐसे में उनका यह गोचर राशि चक्र की राशियों पर अलग-अलग प्रभाव छोड़ेगा.

कब होता है सेनानायक मंगल के गोचर से लाभ ही लाभ: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को लाल ग्रह यानी तेज गुस्सा और योद्धा के साथ सेनानायक ग्रह माना गया है, जब यह किसी राशि में संचरण करता है तो इसके प्रभाव अलग-अलग तरह के होते हैं, लेकिन तीन परिस्थितियों में मंगल राशि जातकों को शुभ फल देता है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं, ऐसे में अगर वे अपनी स्वामित्व वाली राशि में हो तो इन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अत्यधिक शुभ प्रभाव लेकर आता है. वहीं अगर वह अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष में मौजूद हों तो भी शुभ परिणाम मिलते हैं. जब मंगल मेष राशि में हो और पहले भाव में बैठे हों, तो यह जातकों को आर्थिक लाभ करियर में तरक्की और प्रतिष्ठा का आशीर्वाद देते हैं, इसका लाभ सबसे ज्यादा उन लोगों को प्राप्त होता है जो शासकीय सेवा में कार्यरत होते हैं.

ये भी पढ़ें...

मंगल के गोचर से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:
(mangal gochar effects on 12 zodiac signs)

मेष राशि: यह राशि मंगल की स्वराशि है, यानी उनके स्वामित्व की राशि इस राशि में मंगल पहरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और कुंडली के पांचवे भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसे छात्रों के लिए फलदाई नहीं कहा जा सकता. क्योंकि पांचवे भाव से मंगल आठवें 11वें और 12वें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं, जिसके प्रभाव से जातक के जीवन में सुख सुविधाओं की कमी होगी. रिश्तों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इस दौरान आर्थिक लाभ कमाने के कई मौके मिल सकते हैं.

वृषभ राशि: इस राशि की कुंडली में मंगल चौथे भाव में गोचर करेंगे, जिसके प्रभाव से जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ ही माता पिता के स्वास्थ्य पर भी असर होगा, जिसके चलते आर्थिक खर्चों में वृद्धि होगी. इस दौरान जातक को प्रॉपर्टी संबंधी परेशानियां भी मिल सकती हैं, वही कैरियर में भी मंगल का गोचर जातकों के कार्य क्षेत्र को प्रभावित करेगा. साथ ही रिश्तों में भी तनाव पैदा हो सकता है, हालांकि आपसी तालमेल से प्रेम जीवन में परिस्थितियों को सामान्य किया जा सकता है.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए सिंह राशि में मंगल का गोचर मिले जुले परिणाम लेकर आएगा, जहां नौकरी पेशा जातकों को करियर में तरक्की और नई जॉब के अवसर मिलेंगे, वहीं विदेश जाने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापारी जातकों को भी अपना व्यापार बढ़ाने और अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा, जिससे जीवन में आर्थिक रूप से मजबूती आएगी. रिश्तों के मामले में मंगल का गोचर भाग्य का साथ देगा, आपके प्रिय जनों से संबंध मधुर होंगे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी सामान्य समस्याओं से गिर सकते हैं, इसलिए लापरवाही से बचें.

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ प्रभाव लेकर आ रहा है, पैसा जातकों के लिए कैरियर में स्थिरता आएगी, उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें प्रमोशन दिलाने में मदद कर सकता है. वहीं व्यापारी भी अपने व्यापार को बढ़ाने में सफलता हासिल कर सकते हैं, उन्हें नए अवसर की प्राप्ति होगी. सिंह राशि में मंगल के गोचर से जातकों को धनलाभ और आर्थिक मजबूती मिलेगी.

सिंह राशि: इस राशि जातकों के लिए मंगल चौथे और 9वें भाव के स्वामी हैं, जो पहले भाव में गोचर कर रहे हैं. राशि के जातकों के लिए या गोचर शुभ फल लेकर आ रहा है, जातक इस अवधि में धन-संपत्ति को बढ़ाने का काम करेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने का योग है, आर्थिक लाभ कमाने में भी भाग्य साथ देगा. करियर के हिसाब से नौकरी पेशा जातकों को नए और अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, वहीं व्यापारी जातक भी इस समयावधि में बिजनेस की बढ़ोतरी कर धन लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे. साथ ही यह गोचर पारिवारिक रूप से भी बहुत शुभ प्रभाव के साथ आपके रिश्तो में मजबूती लाएगा.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल का सिंह राशि में गोचर नकारात्मक प्रभाव लेकर आ रहा है. मंगल कन्या राशि के कुंडली में बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से मंगल की दृष्टि कुंडली के तीसरे, छठे और सातवें भाव पर पड़ रही है. इसके बुरे प्रभाव से रिश्तों में खटास आ सकती हैं, प्रेम जीवन में भी संबंध मधुर बनाए रखने में काफी मुश्किलें रहेंगी. कैरियर के लिहाज से भी यह गोचर ज्यादा शुभ नहीं माना जा सकता, नौकरी पेशा जातकों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं व्यापारी जातक भी इस दौरान अपने गलत फैसले के चलते घाटे का सौदा कर सकते हैं, कुल मिलाकर यह गोचर आर्थिक रूप से भी जातकों को कर्ज में डूबो सकता है.

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए भी मंगल का गोचर ग्यारहवें भाव में है, ऐसे में इस गोचर का प्रभाव भी मिलाजुला है. जहां ग्यारहवें भाव से मंगल की दृष्टि दूसरे, पांचवें और छठे भाव पर पड़ी रही है, जिसके परिणाम स्वरूप जातक धन अर्जन के साथ बचत करने में भी सफल रहेंगे. साथ ही इस दौरान आध्यात्मिक गतिविधियों मैं रुचि बढ़ेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी और आपसी तालमेल रिश्तों को और मजबूत करेगा.

Must Read:

वृश्चिक राशि: इस राशि के स्वामी खुद मंगल है, जो छठे भाव के स्वामी हैं और अब कुंडली के दसवें भाव में गोचर करेंगे, जो जातकों के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है. मंगल की दृष्टि दसवें भाव से कुंडली के पहले चौथे और पांचवे भाव पर भी रहेगी, जिसके चलते जातकों को नई प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना बनेगी. जीवन में सुख सुविधा और समृद्धि के साथ सफलता मिलेगी, आर्थिक रूप से भी यह गोचर फलदाई साबित होगा. इस दौरान जातक धन की बचत भी कर सकेंगे, वहीं रिश्तों में आपसी समझ खुशियों को बनाए रखने में कामयाबी दिलाएगी.

धनु राशि: इस राशि में मंगल का गोचर औसत परिणाम के साथ आएगा, इस दौरान जातकों को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे. जहां मेहनत के बाद भी नौकरी पेशा लोगों को तरक्की तो मिलेगी, लेकिन इसमें देरी होगी. वहीं व्यापारी जातकों के लिए यह गोचर फायदेमंद रहेगा, उन्हें धन लाभ के साथ बिजनेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. इस अवधि में धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ तो होगा, लेकिन उन पर खर्चों का बोझ भी बढ़ेगा.

मकर राशि: इस राशि के जातक मंगल के गोचर से नकारात्मक प्रभाव से जुड़ेंगे जीवन में समस्याएं और परेशानियां बढ़ेंगी. रिश्तों में भी खटास आएगी, प्रेम संबंध इस दौरान कठिन समय से गुजरेंगे. आर्थिक रूप से भी इस दौरान मकर राशि के जातक परेशान रहेंगे, इनकम से ज्यादा खर्चों में वृद्धि चिंतित रखेगी. वहीं स्वास्थ्य के हिसाब से भी परेशानियां बढ़ेंगी, हालांकि इस दौरान अप्रत्याशित रूप से पैतृक संपत्ति के रूप में धन लाभ होने के योग भी बन रहे हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के जातक मंगल के सातवें भाव में गोचर से सकारात्मक प्रभाव देखेंगे, इस राशि के जातकों को आर्थिक रूप से लाभ मिलने के पूरे आसार बन रहे हैं. इस समय अवधि में आप अच्छा धन लाभ और पैसा कमाने में सक्षम होंगे, धन की बचत से आत्मविश्वास बढ़ेगा और संपत्ति में वृद्धि होगी. रिश्तों में भी मधुरता आएगी, आपके पार्टनर से संबंध और गहरे होंगे. वहीं करियर के लिए भी एक गोचर बहुत फायदेमंद साबित होगा, इस दौरान नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के भी आसार हैं.

मीन राशि: इस राशि के जातकों की कुंडली में मंगल छठे भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसके प्रभाव से कैरियर में सफलता तरक्की का योग है. लंबे समय से प्रयास कर रहे जातकों को सरकारी नौकरी मिलने के आसार बन रहे हैं, इस दौरान इस राशि के जातक आर्थिक धन लाभ प्राप्त करेंगे, लेकिन इसके साथ साथ उनके जीवन में आर्थिक खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.