ETV Bharat / state

मतदान के दौरान ग्वालियर- चंबल में फायरिंग, कहीं नजरबंद हुए प्रत्याशी, तो कहीं वोटर घायल

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 2:37 PM IST

28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग के दौरान ही ग्वालियर चंबल से हिंसा की खबरे आ रही हैं. भिंड में मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग से मतदाताओं में हड़कंप मच गया, तो वहीं मुरैना में मतदान केंद्र के बाहर हुई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए है.

Design photo
डिजाइन फोटो

भिंड/मुरैना। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ग्वालियर- चंबल की 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरे आ रही हैं. भिंड के मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग से मतदाताओं में हड़कंप मच गया.

भिंड के सोंधा में मतदान केंद्र पर चली गोलियां

मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के दौरान ही कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया. जिससे मतदाताओं में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वाले युवक दूसरे गांव से मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. हवाई फायर के बाद मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है. मेहगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे चुनावी मैदान में हैं.

पुलिस प्रशासन ने तीनों प्रत्याशी किए नजरबंद

वहीं दूसरी ओर भिंड में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बसपा प्रत्याशी यशवंत पटवारी को पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया है. इसके साथ ही मेहगांव से कांग्रेस प्रत्यासी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान को प्रभावित करने और अपने कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें : मुरैना: वोटिंग के दौरान सुमावली में मतदान केंद्र पर तीन बार फायरिंग, तीन घायल

मुरैना में हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

मतदान के दौरान पचौरी पुरा मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे बीजेपी समर्थकों ने कुशवाह समाज के लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर फायरिंग की. इस दौरान बघेल कुशवाह को गोली लग गई. गोली चलने की वजह से करीब आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही. ये मामला जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात पर काबू किया गया, जिसके बाद मतदान व्यवस्था बहाल हुई.

People injured in firing
फायरिंग में घायल हुए लोग

अलग-अलग मतदान केंद्रों में भिड़े समर्थक, दो घायल

पचौरी पुरा के अलावा सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पाठक पुरा और सिंगल बस्ती में झड़प का मामला सामने आया है. जहां पाठकपुरा में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों पर हमला किया, जिसमें एक कांग्रेस समर्थक घायल हो गया है. वहीं सिंगल बस्ती में कांग्रेस और बसपा समर्थक भिड़ गए, जिस कारण बसपा समर्थक घायल हो गया.

कलेक्टर और SP ने किया निरीक्षण

फायरिंग की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

कांग्रेस ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.