ETV Bharat / state

नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:20 PM IST

Father and son die due to drowning in river in Bhind
नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत

भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में क्वारी नदी में डूबने से पिता और बेटे की मौत हो गई. दोनों मवेशी चराने के लिए नदी के पास गए हुए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में क्वारी नदी में डूबने से बाप-बेटे की मौत हो गई. दोनों मवेशी चराने के लिए नदी के पास गए हुए थे. घटना शनिवार की है, पिता का शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था. जबकि बेट का शव होमगार्ड के रेस्क्यू दल द्वारा नदी से तलाश कर निकाला गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गोरमी थाना क्षेत्र के परोसा गांव का रहने वाला किसान बलराम अपने 10 और 12 साल के लड़कों के साथ मवेशी चराने के लिए क्वारी नदी के पास गया हुआ था, इसी दौरान एक भैंस नदी में कूद गई. भैंस को निकालने के लिए दोनों लड़के नदी में कूद गए. लेकिन उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था और वहां पर मिट्टी दलदली थी.

जिसके चलते वह दोनों डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख पिता भी नदी में कूद गया और उसने एक लड़के को निकाल भी लिया, लेकिन दूसरे लड़के को निकालने की कोशिश में पिता भी नदी में डूब गया. आसपास के लोगों ने बल्लू भदौरिया के शव को रेस्क्यू कर शनिवार को ही नदी से निकल लिया.

लेकिन 12 साल के राहुल का शव नहीं निकाल सके. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शाम तक शव ना मिलने पर इसकी सूचना होमगार्ड की टीम को दी, जिसके बाद रविवार सुबह होमगार्ड टीम ने रेस्क्यू कर राहुल के शव को नदी से बाहर निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.