ETV Bharat / state

नशे में धुत बदमाश ने की फायरिंग, लोगों ने हथियार छीनकर कर दी पिटाई

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:08 PM IST

भिंड जिले में नशे में धुत एक बदमाश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं. लोगों ने बताया कि आरोपी शख्स कई तरह के गलत कामों में लिप्त है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

Drunken miscreant opened fire in bhind
नशे में धुत बदमाश ने की फायरिंग

भिंड। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात नशे में धुत एक बदमाश अचानक फायरिंग करने लगा. गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं. वहां मौजूद लोगों ने बदमाश से अवैध हथियार छीनकर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद एक आरोपी को गहरी चोटे आईं. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अचानक हुई इस फायरिंग में वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, लोगों ने बदमाश से बंदूक छीनकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नशे में धुत बदमाश ने की फायरिंग

मामूली विवाद में की फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गली में रहने वाले ढपोल दीक्षित के घर पार्टी चल रही थी. इसी दौरान उसके घर बाइक से गौरव और बल्ले यादव नाम के बदमाश तेज रफ्तार से आ रहे थे, इसी दौरान वह साहिल खान से टकरा गए. साहिल ने जब दोनों बदमाशों से गाड़ी ठीक से चलाने को कहा, तो दोनों उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. दोनों के बीच बहस होता देख ढपोल दीक्षित नशे में देसी कट्टा लेकर बाहर निकले और साहिल पर फायरिंग कर दी.

आरोपी के घर चलते हैं नशे का कारोबार

पड़ोसियों ने बताया कि ढपोल दीक्षित के घर असामाजिक कार्य होते हैं. वह लोगों को जुआ खिलवाता है. स्मैक, चरस, अफीम जैसे नशे करवाता है और बेचता है. शराब बिक्री भी करता है इसलिए उसके यहां गुंडे, बदमाशों का आना-जाना लगा रहता है.

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी पकड़ाए, कुछ की तलाश अब भी जारी

SI जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मारपीट की सूचना मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.