ETV Bharat / state

चम्बल में एक्टिव हुए हथियारबंद बदमाश: युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग से गांव को दहलाया

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:27 PM IST

चम्बल अंचल में इन दिनों जगह जगह हथियारबंद बदमाशों की गैंग देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर गांव में फायरिंग की. (criminal active again in chambal)

criminal active again in chambal
चम्बल में हथियारबंद बदमाश एक्टिव

भिंड। एक बार फिर चम्बल अंचल में हथियारबंद बदमाशों की गैंग की आहट देखने को मिली है. शकलपुरा गांव के एक किसान के अपहरण की कोशिश के बाद एक बार फिर दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने अटेर में चम्बल नदी किनारे बसे आकौन गांव के एक युवक से मारपीट की है. गांव में फायरिंग होने की भी सूचना है. इस तरह की घटना सामने आने पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है.

युवक को घेरकर पीटा
सुरपुरा थाना क्षेत्र के आकौन गांव का रहने वाला युवक मनीष यादव अपने खेत की ओर जा रहा था, इस बीच उसे कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर दी. घर आकर उसने सारी बात परिजनों को बताई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत घेराबंदी की लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.

बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस को नहीं मिली गोली
पीड़ित युवक के चाचा सुनील यादव ने बताया कि- "भतीजा पूजा करने गया था उसी दौरान उसने बदमाशों को देख था, करीब 8 से 10 लोग थे. हम पास में ही थे तो दौड़ कर पहुंचे. बदमाशों ने गोलियां तो चलाई हैं, लेकिन पुलिस को नहीं मिली". ग्रामीणों ने जवाबी फायरिंग की बात को नकारते हुए कहा कि यहां किसी के पास बंदूक है ही नहीं. बदमाशों की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने घेर बंदी कर ली थी. फायर के जवाब में ग्रामीणों ने भी करीब आधा सैकड़ा गोलियां फायर की हैं, लेकिन कोई इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है.

ये चोर गिरोह एक किलो से कम Gold नहीं चुराता, दो बदमाश गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद

बीहड़ों में सर्चिंग ऑपरेशन जारी
इस मामले को लेकर जब सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक तोमर से बात की तो उन्होंने कहा की ग्रामीणों की सूचना पर आए थे. लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम बताया गया वैसा मिला नहीं, इस समय तो पूरे चम्बल क्षेत्र में गैंग सक्रिय होने की अफवाह है, इस लिए लोग डरे हुए हैं. लेकिन पीड़ित युवक की बात पर गंभीरता दिखाते हुए एहतियातन चम्बल किनारे और बीहड़ों में सर्चिंग की जा रही है.

(criminal active again in chambal) (young man beating in bhind)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.