ETV Bharat / state

अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा, जानिए वजह

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:46 AM IST

Corona infected patient created ruckus
कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा

समय पर इलाज न मिलने से परेशान भिंड जिला अस्पताल के परिसर में कोरोना संक्रमित मरीज ने जमकर हंगामा कर दिया.

भिंड। इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ दुर्व्यवहार और इलाज के अभाव की खबरें लगातार देखने में आ रही है. इसी क्रम में जिला अस्पताल पहुंचे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने समय पर इलाज न मिलने से परेशान होकर अस्पताल परिसर में ही जमकर हंगामा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, परवीन शर्मा नामक युवक कोरोना संक्रमित होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती होने पहुंचा था. पीड़ित के अनुसार, उसे तीन घंटे तक वार्ड में भर्ती कर दिया गया, लेकिन किसी तरह का इलाज नहीं मुहैया कराया गया. जब युवक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो उस दौरान कोई भी डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ उसके पास नहीं गया, जिससे परेशान होकर वह वार्ड से निकलकर सीधा अस्पताल परिसर में पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा.

कलेक्टर ने कही जांच की बात
हंगामा करता देख युवक को अस्पताल प्रबंधन द्वारा वापस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं इस पूरे हंगामे को अस्पताल परिसर में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

कोरोना संक्रमित मरीज ने किया हंगामा

घंटों बाद जिला अस्पताल ने लौटाया, घर जाते वक्त मंदिर में तोड़ा दम

वहीं कलेक्टर सतीश कुमार एस ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में आया है. वह जल्द इसकी पुष्टि कर इस पूरे केस की जांच करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय बहुत ही गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है, जिसमें सभी मिलकर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी वह इस मामले की पुष्टि कराएंगे.

अस्पताल प्रबंधन ने मरीज से जारी कराई सफाई
कलेक्टर के बयान देने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीड़ित युवक का एक और वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह अपना नाम प्रवीण शर्मा बता रहा है. इस वीडियो में पीड़ित युवक का कहना है कि उसके भर्ती होने के बाद अस्पताल में कुछ कन्फ्यूजन हो गया था, जो अब दूर हो चुका है. उसे बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.