ETV Bharat / state

पूर्व विधायक हेमंत कटारे का विवादित बयान, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया पर की जातिगत टिप्पणी

author img

By

Published : May 28, 2020, 10:33 PM IST

भिंड के अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने विवादित बयान देते हुए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया पर जातिगत टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने चंबल के डीआईजी और जिला पुलिस अधीक्षक पर बीजेपी के नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

Controversial statement of former MLA Hemant Katare
पूर्व विधायक हेमंत कटारे का विवादित बयान

भिंड। शहर में कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने विवादित बयान दिया है. अटेर के वर्तमान विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया पर जातिगत टिप्पणी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे पूर्व मंत्री और लहार से विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी बीजेपी और भिंड पुलिस अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व विधायक हेमंत कटारे का विवादित बयान

बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रही है पुलिस: हेमंत कटारे

बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिसे लेकर आज कांग्रेसियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस पर बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कराने का आरोप लगाया. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जितने भी केस पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए हैं, वे सभी झूठे हैं.

मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और अटेर विधायक अरविंद भदौरिया द्वारा उप चुनाव से पहले दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने बिजोरा गांव के एक मामले में दशरथ सिंह के ऊपर पुलिस द्वारा कट्टे रखने का आरोप लगाया. साथ ही उनके घर की महिलाओं पर भी मामला दर्ज होने का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की हरकत कोई क्षत्रिय नहीं कर सकता. मुझे तो अरविंद भदौरिया के क्षत्रिय होने पर भी शक है. इसको लेकर उनका डीएनए टेस्ट कराना चाहिए. यदि मंत्रिमंडल विस्तार में गलती से शिवराज सिंह चौहान क्षत्रिय कोटे से भदौरिया को मंत्री बनाते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे

कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली और जिले में डीआईजी चंबल रेंज द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान जिला अध्यक्ष के साथ लहार विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और पूर्व विधायक हेमंत कटारे के साथ तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.