ETV Bharat / state

Bhind Crime News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, नाबालिग चाचा ने किया था किशोरी छात्रा से रेप फिर मर्डर

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:58 PM IST

भिंड से रेप कर हत्या का मामला सामने आया है, जहां आरोपी नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ रेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (bhind police solve murder of minor case) (bhind crime news)

bhind minor uncle rape minor girl
भिंड नाबालिग चाचा ने नाबालिग लड़की से किया रेप

भिंड। ऊमरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई नाबालिग दलित छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने मृतक नाबालिग के रिश्ते में लगने वाले नाबालिग चाचा को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले रेप और उसके बाद गला घोंटकर हत्या की वारदात कबूल की है. भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को पुलिस ने पत्रकार वार्ता कर ऊमरी क्षेत्र में हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा कर दिया है. (bhind police solve murder of minor case) (bhind crime news)

अपनी कहानी के झूठ से पकड़ा गया हत्यारा नाबालिग: पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मृतिका के गांव में ही रहने वाला रिश्ते में चाचा लगता है, जो खुद भी नाबालिग है. मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना सामने आने के बाद से लगातार पुलिस इसे सुलझाने में लगी हुई थी, लेकिन कहीं से कोई भी सुराग नहीं लग रहा था. इस केस में साइबर सेल की भी मदद ली गई और मुखबिर तंत्र भी सक्रिया किया गया, लेकिन हर तरफ से डेड एंड की स्थिति बनी हुई थी. इस बीच पुलिस ने रेप और हत्या में किशोर और युवकों के शामिल होने के शक के चलते गांव के संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में जब आरोपी नाबालिग चाचा को भी बुलाकर उससे पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ाहट और डर से पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का उल्टा सीधा जवाब देने लगा. उसने इस घटना के संबंध में एक कहानी भी सुनाई, लेकिन जब पुलिस ने उस कहानी पर जांच की तो कहानी झूठी निकली. उसके बाद डोनर पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग की हत्या की बात कबूल कर ली. (bhind minor uncle rape minor girl)

bhind minor uncle murder minor girl
भिंड नाबालिग चाचा ने नाबालिग लड़की की हत्या की

Tikamgarh Gang Rape: युवती के साथ हैवानियत, 6 युवकों ने किया गैंगरेप, मारपीट और अननेचुरल सेक्स

किस तरह दिया था वारदात को अंजाम: आरोपी द्वारा पुलिस को बताया गया कि, उसका नाबालिग से एक तरफा प्रेम प्रसंग था. उसके प्रति गलत नजर रखता था और काफी दिनों से उसके साथ गलत काम करने की फिराक में था. 19 अक्टूबर की सुबह नाबालिग अपने घर से स्कूल जाने के लिए साइकल पर निकली थी, रास्ते में जब वह साइकल में हवा भरवाने रुकी तो उसे देखते ही आरोपी घर से खेत पर घास काटने को कह कर निकल गया. रास्ते में पड़ने वाले एक मचान के पास खड़ा हो गया, जब नाबालिग वहां से गुजरी तो उसके स्कार्फ के सहारे जबरन उसे खेत में खींच कर ले गया. उसके विरोध को देखते हुए दुपट्टे से हाथ पैर बांध कर मूह में कपड़ा ठूंस रेप किया. बाद में घर पर पता चल जाने के डर से आरोपी ने उसी दुपट्टे से नाबालिग पीड़िता का गला घोंट हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी नाबालिग चाचा ने मृतिका की रोड पर पड़ी हुई साइकल को उठाकर दूर एक खेत में लेखाकार वाहन बने मचान के पास खड़ा कर दिया, जिससे किसी को शक ना हो. (bhind minor uncle murder minor girl)

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.