ETV Bharat / state

भिंड पुलिस ने कार से बरामद की 45 हजार कीमत की शराब, 1 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:48 PM IST

शरब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में ऊमरी पुलिस ने भिंड की ओर से आ रही एक सफेद कार से करीब 45 हजार की शराब बरामद की. साथ ही 2 बोरी शराब पैकिंग मटेरियल भी बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया और दो अन्य की तलाश जारी है.

police seized liquor and material
45 हजार कीमत की शराब और मटेरियल जब्त

भिंड। पुलिस जिले में मिलावट के साथ-साथ अब अवैध शराब और शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के निर्देशन में ऊमरी थाना पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 45 हजार की शराब और 2 बोरी शराब पैकिंग मटेरियल भी बरामद किए हैं. हालांकि कार्रवाई में दो आरोपी बचकर फरार हो गए.

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

भिंड के ऊमरी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भिंड की ओर से आ रही एक सफेद कार में शराब की तस्करी करने वाले हैं. जिसके आधार पर ऊमरी पुलिस ने रूर की पुलिया पर चेकिंग पॉइंट लगाया. चेकिंग के दौरान पुलिस को आ रही सफेद कार में सवार 3 लोगों पर शक हुआ. जिनमें से दो आरोपी पुलिस की कार्रवाई देख फरार हो गए.

तलाशी में मिली शराब, पैकिंग मटेरियल जब्त

पुलिस ने शक होने पर कार की घेराबंदी की. तलाशी के दौरान करीब 10 पेटी देशी और विदेशी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपय बताई जा रही है. ड्राइवर के पास इस शराब के सम्बंध में कोई भी दस्तावेज ना दे पाने पर इसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने कार से दो बोरी बोतल के ढक्कन और खाली कार्टून भी बरामद किए है.

25 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

फरार आरोपियों पर मामला दर्ज

पुलिस के पकड़ने से पहले ही फरार हुए आरोपियों के बारे में भी जब आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने उनके नाम अखिलेश जाटव और संतोष कुशवाह बताए है. जो भिंड शहर के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आलोक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो फरार साथियों पर भी आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.