ETV Bharat / state

भिंड में भीषण हादसा, न्यायालय कर्मचारियों से भरी बुलेरो में डंपर ने मारी टक्कर, 1 की मौत सात घायल

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 6:39 PM IST

bhind court news
भिंड में भीषण हादसा

आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिंड के गोहद न्यायालय में झंडा फहराने जा रहे न्यायालय कर्मचारियों की बोलेरो कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में 1 (Bhind Road Accident) की मौत वहीं 7 लोग घायल हुए हैं. भिंड जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, बता दें कि, हादसे की वजह घना कोहरा बताई जा रही है.

भिंड। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे न्यायालय कर्मचारियों से भरी बोलेरो को डंपर ने टक्कर मार दी. इस (Bhind Road Accident) हादसे में एक की मौत वहीं सात लोग घायल हो गए. दरअसल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोहद न्यायालय में झंडा फहराने जा रहे न्यायालय कर्मचारियों की बोलेरो कार को डंपर ने टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में ना सिर्फ बोलेरो कार के परखच्चे उड़े बल्कि और उसमें सवार गोहद न्यायालय स्टेनो मनीष सोनी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सात कर्मचारी घायल हो गए.

घायलों जिला अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाल कर भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सातों का इलाज जारी है. घायलों में गोहद न्यायालय के कर्मचारी संजू भदोरिया, प्रशांत गुप्ता, टिंकू गोयल, जितेंद्र पाल, रविंद्र सिंह तोमर और मनीष घायल हुए हैं.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह घना कोहरा बताई जा रही है. बता दें कि, घटना भिंड-ग्वालियर हाईवे 719 पर दबोहा मोड़ के पास पातीराम शिवहरे कॉलेज के सामने हुई. इसके साथ ही, घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.