ETV Bharat / state

MP Cow Smuggling: हे राम, गौवंश की ऐसी दुर्दशा! ट्रक का डबल पार्टीशन कर भूसों की बोरी के नीचे कीड़ों मकोड़ों की तरह भरा गायों को

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:02 AM IST

बैतूल जिले में एक आयशर ट्रक के अंदर ऊपर कैरेड और भूसों की बोरी के नीचे गौवंश भरकर तस्करी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राष्ट्रीय हिंदू सेना ने ट्रक का पीछा कर 40 गौवंश को मुक्त कराया, ट्रक में दम घुटने से 7 गौवंश की मौत हो चुकी थी. जिसने भी गायों की ऐसी दुर्दशा देखी, वह अंदर तक दहल गया. MP Cow Smuggling

MP Cow Smuggling
भूसों की बोरी के नीचे कीड़ों मकोड़ों की तरह भरा गायों को

भूसों की बोरी के नीचे कीड़ों मकोड़ों की तरह भरा गायों को

बैतूल। गौवंश तस्करों ने ट्रक का डबल पार्टीशन कर ऊपर कैरेड और भूसों की बोरी और नीचे गोवंशों को भरकर रखा था. इन गायों को कीड़ों-मकोड़ों की तरह ट्रक में भरा गया. ट्रक से गायों की तस्करी की भनक राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों को लगी. उन्होंने ट्रक का 6 किलोमीटर तक पीछा किया. घेराबंदी कर वाहन रोककर तस्करों को पुलिस के हवाले किया गया. बरामद गायों को मां ताप्ती गौशाला भयावाडी भेजा गया है. ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. MP Cow Smuggling

पीछा करके पकड़ा ट्रक : राष्ट्रीय हिंदू सेना युवा के जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सूचना मिली थी कि लाल कलर के आयशर गाड़ी क्रमांक सीजी-15, डीजेड,3576 में गौवश भरे हुए हैं. जो होशंगाबाद होते हुए बैतूल से महाराष्ट्र कत्लखाने जा रही है. सूचना के आधार पर गाड़ी को पकड़ने की योजना भारत भारती के पास बनाई गई. संजय दाभडे ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी को उड़दन पर रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने वहां ट्रक को सरपट भगाया. इसके बाद करीब 6 किलोमीटर पीछा करने के बाद सोनाघाटी कटी पहाड़ी के पास वाहन रोकने में सफलता हासिल हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

गायों को सांस तक लेने की जगह नहीं : प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पवार ने बताया कि गौ तस्करों ने गाड़ी को कोई पहचान ना सके, इसीलिए ऊपर से केरेड बोसोन की बोरियां एवं गद्दे जाली के बिछाकर चारों और से थर्माकोल एवं तिरपाल बांधकर गौवंश को छिपा दिया था. गौवंश को सांस लेने के लिए हवा भी नहीं पहुंच रही थी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी चालक एवं कांडक्टर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. इस कार्रवाई में पुलिस विभाग से एएसआई राज पहाडे, एएसआई मुकेश ठाकुर, आरक्षक संतोष चौरे, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्य ज़िला प्रभारी सुरेंद्र राठौर, बलराम घिडोडे, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख राजा कुंभारे, प्रखंड मंत्री, मनोज यादव, गब्बर राठौर महत्वपूर्ण भूमिका रही. MP Cow Smuggling

Last Updated : Sep 19, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.