ETV Bharat / state

शख्स ने चाकू से हमला कर पूर्व पत्नी को किया घायल, फिर खुद को भी मारा चाकू

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:40 PM IST

दंपत्ति का करीब 2 साल पहले तलाक हो गया था. संगीता सोनी मजदूरी का काम करने शोभापुर जा रही थी. इस दौरान चिमटा वाले बाबा के पास उसका पूर्व पति उमेश आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया था,

knife attack on wife
पत्नी पर चाकू से हमला

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा चिमटा वाले बाबा के पास बुधवार को एक महिला पर उसके पूर्व पति ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी को चाकू मारने के शख्स ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया.

बिना exam कैसे तैयार होगा रिजल्ट? जानें, एडमिशन प्रोसेस से लेकर Cut Off लिस्ट तक एक्सपर्ट की राय

  • दंपत्ति का 2 साल पहले हुआ था तलाक

घटना पर पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पाथाखेड़ा के शिवाजीनगर निवासी संगीता सोनी मजदूरी का काम करने शोभापुर जा रही थी. इस दौरान चिमटा वाले बाबा के पास उसका पूर्व पति उमेश आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया था, हालांकि दोनों के अब घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दंपत्ति का करीब 2 साल पहले तलाक हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.