ETV Bharat / state

बैतूल से जुड़ा है राम जन्मभूमि संघर्ष में बलिदानी कोठारी बंधुओं का इतिहास

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:41 PM IST

अयोध्या रराम मंदिर विवाद में शहीद हुए लोगों में भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी के दो छात्र राम कोठारी और शरद कोठारी भी शामिल हैं.

Ram Kothari and Sharad Kothari
राम कोठारी और शरद कोठारी

बैतूल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रीराम मंदिर का अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे. कोरोना महामारी के कारण उनके साथ देशभर के कुछ चुनिंदा लोग ही इस आयोजन के प्रत्यक्षदर्शी होंगे. बैतूलवासियों के लिए ये गर्व का दिन है, क्योंकि जिनके बलिदानों के कारण आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, उन बलिदानियों में बैतूल के भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी के दो छात्र राम कोठारी और शरद कोठारी भी शामिल हैं. दोनों भाइयों ने यहां कक्षा 5वीं तक पढ़ाई की थी.

भारत भारती विद्यालय के स्कॉलर रजिस्टर के मुताबिक रामकुमार कोठारी ने 17 जुलाई 1973 को और उनके एक साल बाद 25 नवंबर 1974 को शरद कुमार कोठारी ने कक्षा पहली में प्रवेश लिया था. राम कुमार कोठारी बड़े थे और शरद कुमार कोठारी उनसे एक साल छोटे थे. पिता हीरालाल कोठारी और माता सुमित्रा देवी के दोनों पुत्र राम-लक्ष्मण की जोड़ी थे. उस समय आवासीय विद्यालय कम होने से देशभर के विद्यार्थी भारत भारती में विद्या अध्ययन के लिए आते थे. दोनों भाई कक्षा पांचवीं पास कर वापस कोलकाता लौट गए थे. इस विद्यालय में बाल्यकाल में ही उन्हें राष्ट्रभक्ति की घुट्टी मिल गई थी, इसलिए जल्द ही वे संघ के स्वयंसेवक बन गए.

भारत भारती शिक्षा संस्थान के सचिव मोहन नागर बताते हैं, राम और शरद कोठारी नियमित रूप से कोलकाता की बुराबार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाते थे. पढ़ाई के साथ-साथ दोनों भाइयों ने संघ का द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया था. राम और शरद ने भी विहिप के कारसेवकों की तरह ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपनी सेवा देने का फैसला किया. उन्होंने 20 अक्टूबर 1990 को अपने पिता हीरालाल कोठारी को अयोध्या यात्रा की योजना के बारे में बताया. पिताजी शुरू में दोनों के कारसेवा में जाने के इच्छुक नहीं थे, क्योंकि दिसंबर में बड़ी बहन पूर्णिमा का विवाह था, लेकिन दोनों ने जिद पकड़ ली. पिता ने इस बात पर अनुमति दी कि वो घर पर रोज पत्र लिखेंगे.

22 अक्टूबर 1990 को दोनों भाई अयोध्या रवाना हो गए. मुलायम सरकार ने घोषणा की थी कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, जिसके चलते कारसेवकों को जगह-जगह रोक लिया गया. दोनों भाई अपने एक और साथी के साथ दो सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर 30 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन कारसेवक हनुमानगढ़ी के पास इकट्ठा हुए और उन्होंने विवादित ढांचे को दूर हटाने का फैसला किया.

राम और शरद कोठारी के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी में सैकड़ों कारसेवक इकट्ठे हुए, तब पुलिस बल ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, इसमें 16 कारसेवक शहीद हुए, जिनमें राम और शरद भी थे. कोठारी बंधुओं के अंतिम संस्कार में पूरा बंगाल उमड़ पड़ा और दोनों बलिदानी भाइयों को छलकते नैनों से विदा किया गया.

मोहन नागर गर्व से बताते हैं कि बैतूल जिले के भारत भारती विद्यालय ने देश को अनेक डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, शिक्षक, कवि, समाजसेवी, किसान के साथ-साथ अनेक सैनिक दिए हैं, जो देश सेवा कर रहे हैं और अपना बलिदान भी दिया है. इस विद्यालय से श्रीराम काज में बलिदान होने वाले राम-शरद जैसे बलिदानी भी निकले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.