ETV Bharat / state

पिकअप और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो लोग गंभीर

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST

बैतूल में इंदौर-हाईवे भडूस गांव के पास बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक जलकर खाक हो गई.

सड़क दुर्घटना

बैतूल। इंदौर हाईवे पर भडूस गांव के पास बाइक और पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पिकअप और बाइक की भिड़ंत

बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई. घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे गांव के वैष्णवी स्कूल के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान निखिल नावले के तौर पर की गई है.

जांच अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि तीनों युवक खेड़ी गांव से बैतूल जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में निखिल नावले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों अभिषेक और सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:बैतूल ।। बैतुल-इंदौर हाईवे पर ग्राम भडूस के पास में आज सुबह बाईक और पिकअप वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद बाईक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:30 बजे भडूस के वैष्णवी स्कूल के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में खेड़ी सावलीगढ़ निवासी निखिल नावंगे उम्र 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वही सौरभ धोटे उम्र 20 वर्ष और अभिषेक करोचे 20 वर्ष निवासी खेड़ी सावलीगढ़ गंभीर घायल हो गए है। Body:बताया जा रहा है कि पिकअप एक ट्रक को ओवर टेक करके निकल रही थी तभी सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। पिकअप चालक शराब के नशे में होना भी बताया जा रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल में आग लग गई और गाड़ी धू-धू कर जल गई। मृतक और घायल युवक गांव से बैतूल आ रहे थे। तीनों राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने पिकउप चालक की जमकर धुनाई कर डाली। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है पिकउप चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। Conclusion:बाइट -- संदीप महस्की ( प्रत्यक्षदर्शी )
बाइट -- सुरेंद्र वर्मा ( जांच अधिकारी )
Last Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.