ETV Bharat / state

बैतूल: तवा नदी से अवैध रेत निकालने वाला ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, भारी मात्रा में रेत भी बरामद

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:10 AM IST

खनिज विभाग की टीम ने तवा नदी से निकाली जा रही अवैध रेत जब्त की है. साथ ही एक ट्रैक्टर और ट्राली को भी जब्त किया गया है. पढ़िए पूर खबर...

Mineral Department action, illegal sand and trolley seized from Tawa river
खनिज विभाग ने तवा नदी से निकालकर स्टाक की अवैध रेत और ट्रॉली जब्त की

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शिवसागर गांव में तवा नदी से निकाली जा रही अवैध रेत और एक ट्रॉली खनिज विभाग ने जब्त की है. जिसके बाद प्रशासन ने जिस रास्ते से अवैध खनन के लिए वाहन जाते हैं, उस रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया है.

कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, खनिज इंस्पेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सीएल चनाप घोड़ाडोंगरी तहसील के शिवसागर गांव पहुंचे और तवा नदी किनारे 4935 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण देखा. रेत को तवा नदी से उत्खनन कर लाया गया था. अवैध रेत का भंडारण नौ अलग-अलग ढेर लगाकर किया गया था.

नदी में मिले ट्रॉली को चोपना थाना में खड़ा किया गया है, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि शिवसागर में 4935 घन मीटर रेत का अवैध रूप से भंडारण मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.