ETV Bharat / state

Betul Chhota Mahadev Bhopali: बाढ़ से बचके! मौज मस्ती में जान जोखिम में डालते लोग, झरने के तेज बहाव में ले रहे थे सेल्फी, मुश्किल से बची जान

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:07 PM IST

बैतूल जिले के छोटा महादेव भोपाली के शिव धाम में बारिश के चलते बाढ़ आ गई. पानी का तेज बहाव होने के कारण पहाड़ी पर पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालु फंस गए. इस दौरान शिवधाम पहाड़ी पर लोगों ने लोहे की रेलिंग पकड़कर अपनी जान बचाई. इसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Betul Heavy Rain) (Devotees Stucked Chhota Mahadev Bhopali)

Betul Chhota Mahadev Bhopali
छोटा महादेव भोपाली में आई बाढ़

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शिवधाम छोटा महादेव भोपाली का एक भयावह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. श्रावण माह का अंतिम सोमवार होने से यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे. मंदिर के पास रेलिंग में कई श्रद्धालु पानी की तेज धार में फंस गए. बता दें कि यहां सावन सोमवार को मेले का आयोजन होता है. वहां जाने के लिए पहाड़ी नदी को पार करना पड़ता है. (Flood in Chhota Mahadev Bhopali)

छोटा महादेव भोपाली में आई बाढ़, तेज धार में फंसे श्रद्धालु

भोलेनाथ ने बचाया: ऊंची पहाड़ी, उस पर दर्जनों लोग मौजूद...उसी बीच तेज बारिश. इसके बाद झरने का उग्र रूप. इस पहाड़ी स्थान पर आने-जाने की एकमात्र सीढ़ी पर पानी का सैलाब आ जाता है. पानी का प्रवाह इतना तेज कि सामान्य जमीन पर भी इतना ताकतवर प्रवाह कोई नहीं झेल सकता. लेकिन, लोग यहां इस विकट परिस्थिति में पानी के प्रवाह को झेलकर भी सुरक्षित रह गए. इस नजारे को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वाकई सभी को भोलेनाथ ने ही सुरक्षित रखा है.

Heavy rain in Ujjain शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर बने मंदिर हुए जलमग्न, गंभीर डैम के 3 गेट खुले

प्रशासन ने नहीं किये उचित इंतेजाम: इस साल बैतूल जिले में जमकर बारिश हो रही है, इससे बाढ़ में बहने की घटनाएं भी अधिक हो रही हैं. यह सभी को पता है कि श्रावण सोमवार पर भोपाली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. इन सबके बावजूद ना तो पुलिस ने कोई ध्यान देना उचित समझा और ना ही प्रशासन ने. यहां कोई व्यवस्था कहीं भी नजर नहीं आई. इसी के चलते लोग सब कुछ अपनी मर्जी से करते नजर आए. इसी बीच अचानक तेज बारिश होने से दर्जनों श्रद्धालु पहाड़ी पर फंस गए. यहां झरने का वेग सबसे अधिक था.

कलेक्टर की हिदायत बेअसर: पहाड़ी पर जरा सी चूक भी लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा सकती थी. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किसी ने रेलिंग पकड़ कर खुद को बचाया तो किसी ने दूसरों को सहारा देकर बचाया. कलेक्टर द्वारा बार-बार हिदायत दी जा रही है. लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं समझ रहा है.

(Chhota Mahadev Bhopali) (Betul Chhota Mahadev River Flood) (Betul Heavy Rain) (Flood in Chhota Mahadev Bhopali) (Devotees Stucked Chhota Mahadev Bhopali) (Chhota Mahadev Bhopali Video)

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.