ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ कुएं में गिरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:17 PM IST

बड़वानी में खेत में बने एक कुएं में तेंदुआ गिर गया, जिसे निकालने के लिए वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत की. इस दौरान तेंदुआ एक पेड़ के सहारे कुएं से निकल कर जंगल की ओर भाग गया(leopard fell in well in Barwani).

leopard fell in well in Barwani
शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ कुएं में गिरा

बड़वानी। शहर से करीब 5 किमी दूर भीलखेड़ा गांव में खेत के कुएं के पास तेंदुआ के दिखाई देने से गांव वालों में सनसनी फैल गई. तेंदुआ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने पहुंची. इस दौरान तेंदुआ पिंजरे में आने की बजाए कुआं में गिर गया. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया और पकड़ने की कोशिश की गई. हालांकि तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. राहत की बात ये रही कि इस दौरान उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया (leopard fell into well in Barwani).

शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ कुएं में गिरा

दिग्विजय और कमलनाथ की नोकझोंक का वीडियो वायरल, नरोत्तम मिश्रा ने बताया शर्मनाक

कुएं में गिरा तेंदुआ
वन विभाग के DFO सुखलाल भार्गव ने बताया कि भीलखेड़ा में सुबह कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना मिली थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे के सहारे उसे को कुएं से बाहर निकालने का डेढ़ से दो घंटे प्रयास किया. हालांकि इस दौरान तेंदुआ पिंजरे में नहीं आ पाया और दुबारा कुएं के पानी में कूद गया. इसके बाद उसे पेड़ के सहारे बाहर निकाला गया और देखते ही देखते वो खेतों की ओर भाग गया. राहत की बात ये है कि तेंदुए घायल नहीं हुआ. (forest department team reached to rescue).

शिकार की तलाश में आया था तेंदुआ
जिला मुख्यालय के समीप भीलखेड़ा गांव के एक खेत में शिकार के चक्कर में तेंदुआ खुद ही मौत का शिकार बनते-बनते बच गया. वन विभाग के अधिकारी के अनुसार, शिकार के चक्कर में ही तेंदुआ खेत में बने कुंए में जा गिरा. तेंदुए की आयु कम है. बता दें कि नर्मदा पट्टी क्षेत्र होने से इन क्षेत्रों में तेंदुए व अन्य हिंसक वन्यजीव की मौजूदगी बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.