दिग्विजय और कमलनाथ की नोकझोंक का वीडियो वायरल, नरोत्तम मिश्रा ने बताया शर्मनाक

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:15 PM IST

no internal democracy in congress

मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट साफ नजर आ रही है. इस पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया है.(Narottam Mishra said no internal democracy in congress)

भोपाल। मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का (kamalnath and digvijay singh video viral) बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके बीच की कड़वाहट साफ नजर आ रही है. जिसके बाद से ही सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री ​नरोत्तम मिश्रा ने इसे शर्मनाक बनाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर समझाइश देकर कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को बता दिया कि वह वास्तव में इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र हैं. खास बात यह है कि ये बहस कार्यकर्ताओं के सामने हो रही थी.

दिग्विजय कमलनाथ वीडियो वायरल
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की नोकझोंक को नरोत्तम मिश्रा ने बताया शर्मनाक

सरेआम हुई थी पूर्व मुख्यमंत्रियों में बहस

किसानों की समस्याओं को लेकर दिग्विजय सिंह पिछले डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, मुलाकात नहीं होने पर वह कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद कमलनाथ भी धरना स्थल पर पहुंचे थे. यहीं पर दोनों नेताओं में कथित रूप से तल्ख लहजे में बात हुई. इसका वीडियो अब वायरल हुआ है. इसमें दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके थ्रू समय लेने की मांग करूं, इस पर कमलनाथ बोलते हैं कि दैट इज ट्रू.

उत्पादों की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल अमेजन कंपनी को पड़ा भारी, FIR कराएगी एमपी सरकार

कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा: मिश्रा

बहस के इस वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की चर्चा दोनों नेताओं में हुई वह तानाशाही पूर्ण तरीका था. इससे साफ है कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा. दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की इस तरह से बहस से कांग्रेस का भविष्य समझ में आता है. वहीं बजट को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार लिखित में सुझाव मांगने के बाद बैठक बुलाएगी. बजट के लिए सुझाव देने के लिए सभी विधायकों को बुलाया गया है.

Last Updated :Jan 25, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.