ETV Bharat / state

पति और रिश्तेदारों से परेशान युवती ने की आत्महत्या की कोशिश,निर्भया टीम ने बचाई जान

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:55 AM IST

बड़वानी में पति और रिश्तेदारों से परेशान युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती के नदी में छलांग लगाने से पहले ही निर्भया पुलिस ने उसे बचा लिया.

girl-tried-to-commit-suicide-in-barwani
निर्भया पुलिस ने युवती की बचाई जान

बड़वानी। राजपुर थाना अंतर्गत रानीपुरा निवासी महिला ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस की निर्भया टीम ने युवती को कूंदने से पहले ही बचा लिया है.बताया जा रहा है कि पति और रिश्तेदारों से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया है.

निर्भया टीम ने बचाई युवती की जान

राजपुर के रानीपुरा की रहने वाली युवती का शादी इसी साल लुनावाड़ा गुजरात में में हुई थी. लेकिन युवती के मुताबिक उसका पति घर वालों से बात नहीं करता है. उसका कहना है कि जो लड़का दिखाया गया था, उसके बजाए किसी दूसरे अधेड़ से उसकी शादी करवा दी गई है.

रिश्तेदार युवती के भाई-बहन को उठाकर ले जाने और माता पिता को परेशान करने की धमकी दे रहे थे. लिहाजा उसने आत्महत्या की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस की निर्भया टीम ने युवती को कूदने से पहले बचा लिया और कोतवाली लाकर समझाईश देने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.

Intro:
(सर सर्दी जुकाम की वजह से मेरा गला खराब है आवाज ठीक से नही निकल पा रही है इसलिए pkg नही भेजा है।)
बड़वानी। पति व रिश्तदारों से परेशान होकर कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या करने जा रही युवती को निर्भया ने बचाया। परिजनों को सौपा।
Body:जिले के राजपुर थानांतर्गत रानीपुरा की रहने वाली युवती का विवाह इसी वर्ष लुनावाड़ा गुजरात मे में हुआ था लेकिन युवती के अनुसार उसका पति घर वालो से बात नही करता है वही जो लड़का दिखाया था उससे शादी न करते हुए अन्य अधेड़ से शादी करवा दी। युवती की बुआ और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर जबरन विवाह करवा दिया। रिश्तेदार युवती को भाई बहन को उठाकर ले जाने व माता पिता को परेशान करने की धमकी दे रहे थे इसलिए वह आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। लेकिन पुलिस की निर्भया टीम ने युवती को कूदने से पहले बचा लिया और कोतवाली थाने लाकर समझाईश देने के बाद परिजनों को हवाले कर दिया।
ईटीवी भारत मध्यप्रदेश
बाइट01-पीड़िता
बाइट02-राजेश यादव-कोतवाली प्रभारी

Conclusion:जिले में राजपुर के समीप की रहने वाली युवती की शादी गुजरात इसी वर्ष हुई थी , युवती के अनुसार जो लड़का दिखाया था उसकी जगह रिश्तेदारों ने अन्य अधेड़ से शादी कर दी लेकिन युवती इसके साथ रहना नही चाहती थी साथ ही युवती के परिजनों को परेशान करने की धमकी से आहत होकर नर्मदा नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या करना चाहती थी लेकिन निर्भया ने ऐन वक्त पर पहुच कर युवती को बचा लिया और परिजनों के हवाले कर दिया।
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.