ETV Bharat / state

अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:19 PM IST

अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले कि जांच.

अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले की जांच

बालाघाट । बालाघाट से बैहर मार्ग पर ग्राम परसाटोला के गोगाटोला के पास अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक देर रात पलट गया. पलटने के बाद उसमें आग लग गई. जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया और शराब की अधिकांश बोतले भी टूट गई. ट्रक में 600 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की पेटियां थी. शराब को बैहर बिरसा मलाजखंड में बिक्री के लिये ले जायी जा रही थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शराब अवैध है.

वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी मामले की जानकारी न होने की बात कह रहे है.बैहर थाना पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी गई हैं.

अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले की जांच

बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम देर रात में हुआ, शराब को बालाघाट से बैहर ले जाया जा रहा था ,पुलिस शराब ले जाने वाले का पता अभी तक नहीं कर पायी हैं. बारिश के मौसम में ट्रक का जलना भी संदेह से भरा माना जा रहा हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर लिया हैं. साथ ही ट्रक में शराब ले जाये जाने की जांच कर रही हैं.शराब ले जाने वाले की शिनाख्त न होने से पूरे मामले को अवैध शराब से जोड़कर देखा जा रहा हैं.बैहर पुलिस का कहना हैं कि ट्रक जल जाने से उसमें रखे कागजात भी जल गये हैं. मामले कि जांच कि जा रही हैं जिससे पूरी घटना की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी और यह भी पता लग जायेगा कि शराब वैध हैं या फिर अवैध हैं व ट्रक कहा जा रही थी और कौन ले जा रहा था.यह भी स्पष्ट हो जायेगा.

Intro:बालाघाट- बालाघाट से बैहर मार्ग पर ग्राम परसाटोला के गोगाटोला के पास अंग्रेजी शराब गोवा से भरा ट्रक देर रात पलट गया और पलटने के बाद में उसमें आग लग गई। जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया व गोवा शराब की अधिकाशं बाटले टूट गई हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि ट्रक में 600 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की पेटियां थी जो कि शराब अवैध रुप से बैहर बिरसा मलाजखंड में बिक्री के लिये ले जायी जा रही थी...आबकारी विभाग के आला अधिकारी मामले की जानकारी न होने की बात कह रहै है....वही बैहर थाना पुलिस द्वारा शराब को जप्त कर मामले की जांच कर रहै है।
Body:जानकारी में आया कि यह पूरा घटनाक्रम देर रात में हुआ हैं। शराब बालाघाट से बैहर की ओर देर रात में ढोयी जा रही थी। पुलिस अब तक शराब ले जाने वाले का पता नहीं कर पायी हैं। बारिश के मौसम में ट्रक का जलना भी संदेहास्पद माना जा रहा हैं। फिलहाल में पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर शराब की कुछ बाटलो को जप्त कर लिया हैं। साथ ही ट्रक में शराब ले जाये जाने की जांच कर रही हैं। पुलिस को शराब ले जाने वाले की शिनाख्त करनी हैं जो कि अब तक सामने नहीं आया हैं। जिससे मामला अवैध शराब से जोड़कर भी देखा जा रहा हैं। बैहर पुलिस का कहना हैं कि ट्रक जल जाने से उसमें रखे कागजात भी जल गया बताया गया हैं। विवेचना की जा रही हैं जिसमें पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि शराब वैध या अवैध हैं व कहा जा रही थी। जिसे कौन ले जा रहा था।
Conclusion:वही इस मामले में आबकारी विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जानकारी नहीं है...वाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली है....बैहर पुलिस द्वारा प्रथमदृष्टया जांच किया जा रहा है...आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर जांच कर रहै है जांचे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....
बाईट तारा सिंह धुर्वे जिला आबकारी अधिकारी बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.