ETV Bharat / state

रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:50 PM IST

बालाघाट के वारासिवनी में जबलपुर लोकायुक्त टीम विद्युत विभाग के लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Linemen arrested for taking bribe
रिश्वत लेते लाइनमेन गिरफ्तार

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने विद्युत विभाग के लाइनमैन को 19 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. लाईनमैन ने टीसी कनेक्शन और पोल लगाने के लिए किसान से 20 हजार रुपयों की मांग की थी.

रिश्वत लेते लाइनमेन गिरफ्तार


जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि श्रीचंद बिसेन अपने खेत में 4 पोल लगवाने थे. जिसके लिए कोचेवाही में पदस्थ लाईनमैन लक्ष्मी प्रसाद परिहार द्वारा 20 हजार रुपयों की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की गई थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार 13 दिसंबर को लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार को 19 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी लाईनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:बालाघाट:रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया विद्युत लाईनमेन

टीसी कनेक्शन व पोल लगाने किसान से की थी 20 हजार रुपए की मांग


वारासिवनी (बालाघाट )-- जिले के वारासिवनी में जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने विद्युत विभाग के एक लाइनमेन को 19500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।लाईनमेन द्वारा टीसी कनेक्शन व पोल लगाने के नाम पर किसान से 20 हजार रुपयों की मांग की गई थी।पीड़ित किसान द्वारा इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को किए जाने के बाद जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार को 19 हजार 5 सौ रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

श्रीचंद बिसेन की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही

मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता श्रीचंद बिसेन पिता बाबूलाल बिसेन निवासी ग्राम कटंगझरी के रमरमा स्थित खेत मे टीसी कनेक्शन व विद्युत पोल लगने थे।जिसके एवज में कोचेवाही वितरण केंद्र अंतर्गत रमरमा सिर्रा व बोटेझरी गांव के लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार पिता चन्नूलाल ने श्रीचंद से 20 हजार रुपए मांगे थे।श्रीचंद बिसेन द्वारा इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की गई थी।शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त की टीम द्वारा शुक्रवार 13 दिसंबर को लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार को 19 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी लाईनमेन के खिलाफ भ्र्ष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।बताया जा रहा है कि लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार को सेवानिर्वत होने में कुछ ही वर्ष बचे हुए है।शिकायतकर्ता श्रीचंद पिता बाबूलाल बिसेन ने बताया कि उसे रमरमा स्थित खेत मे 4 पोल लगवाने थे।जिसके लिए कोचेवाही में पदस्थ लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार द्वारा 20 हजार रुपयों की मांग की गई थी।परेशान होकर मेरे द्वारा इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को की गई थी।और आज दोपहर में ग्राम कोचेवाही में मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक के सामने लाईनमेन लक्ष्मी प्रसाद परिहार को जैसे ही मैने 19 हजार 5 सौ रुपए दिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:-

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के नेतृत्व में कई गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक जुबैद खान,अतुल श्रीवास्तव,विजय विष्ठ एवं राकेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।Body:बयान/(1) श्रीचंद बिसेन किसान
(2)- दिलीप झरवड़े डीएसपी लोकायुक्तConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.